23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित

क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित बैजनाथपुर. सौरबाजार प्रखंड के कांप में मां भगवती क्रिकेट टुर्नामेंट का आयोजन किया गया. टुर्नामेंट का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख योगेंद्र राम ने किया . चंडी एवं भद्दी के बीच मैच खेला गया. चंडी ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी का निर्णय लिया. टीम के खिलाडि़यों ने 20 ओवर में दस विकेट के नुकसान […]

क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित बैजनाथपुर. सौरबाजार प्रखंड के कांप में मां भगवती क्रिकेट टुर्नामेंट का आयोजन किया गया. टुर्नामेंट का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख योगेंद्र राम ने किया . चंडी एवं भद्दी के बीच मैच खेला गया. चंडी ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी का निर्णय लिया. टीम के खिलाडि़यों ने 20 ओवर में दस विकेट के नुकसान पर 109 रनों का स्कोर खड़ किया. जबाब मे उतरी टीम ने सात विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली. मौके पर नीतिश खां, मुके श कुमार मुरारी, अनमोल भगत, राजेंद्र मंडल, सुभाष साह, वरूण सिंहा, जवाहर मंडल, रामबहादुर मंडल, पप्पू मंडल, सहित अन्य मौजूद थे. ——–उपहार में मिला टीवी सहरसा सिटी. सैमसंग मोबाइल खरीदने पर हुई लक्की ड्रा में सुपौल जिले के बैरो निवासी प्रदीप गुप्ता को एलइडी टीवी मिला. शहर के डीबी रोड स्थित सहरसा मोबाइल बाजार में बुधवार को दुकानदार मो इंतेखाब आलम ने उन्हे टीवी प्रदान किया. ———————-निधन पर शोकसहरसा मुख्यालय. सर्वनारायण सिंह रामकुमार सिंह महाविद्यालय में राजमोहन झा के असामयिक निधन पर मैथिली विभाग में शोकसभा आयोजित कर मृतक को श्रद्धांजलि दी गयी. विभागाध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित शोकसभा में कॉलेज कर्मियों ने दो मिनट का मौन रख मृतात्मा की शांति की प्रार्थना की. शोकसभा में डॉ भाग्यनारायण झा, डॉ दीपनारायण सिंह, डॉ रणजीत कुमार सिंह, डॉ सुभाष चंद्र सिंह, डॉ नुनूमणि सिंह, डॉ आनंदनाथ झा, डॉ गणेश मिश्र, डॉ अमोद नारायण सिंह, डॉ विमल कुमार सिंह, डॉ अशोक कुमार सिंह व अन्य मौजूद थे. ——-कर्पूरी जयंती को ऐतिहासिक बनाने जायेंगे पटनासहरसा मुख्यालय. सर्किट हाउस के सभाकक्ष में जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रणधीर कुमार राकेश की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें 24 जनवरी को पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की होने वाली जयंती को ऐतिहासिक बनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में मौजूद मुख्य अतिथि बिहार राज्य मछुआ आयोग के उपाध्यक्ष, प्रदेश महासचिव आनंदी प्रसाद मेहता ने कहा कि जिस तरह अतिपिछड़ा समाज ने संगठित होकर महागठबंधन को विधानसभा में जिताया. उसी तरह 24 जनवरी को पटना में आयोजित कर्पूरी जयंती में एकजुटता दिखानी है. पार्टी नेताओं ने कहा कि सभी प्रखंड व सभी पंचायत से लोग भाग लेने पटना जायेंगे. बैठक में प्रशांत प्रियदर्शी, दयानंद ठाकुर, सिकंदर महतो, रामगोपाल राय, मनोज शर्मा, शंभु कामत, तारणी शर्मा, मनोज साह, घनश्याम सिंह, हरदेव मुखिया, गोविंद राय, विजेंद्र शर्मा सहित दर्जनों अन्य मौजूद थे. ————–चापाकल में डाला जहर, मामला दर्जमहिषी. क्षेत्र के बलुआहा-गंडौल पथ पर मुख्य सेतु के पश्चिमी छोड़ पर सड़क के किनारे दुकान के चापाकल में आपसी रंजिश को लेकर पड़ोसी ने जहर डाल दिया. जानकारी के अनुसार दुकानदार रामचंद्र साह का पड़ोसी शिबू साह से मंगलवार के दिन झड़प हुई थी. शिबू ने रात में रामचंद्र के रामचंद्र के चापाकल में खेतों में डाला जाने वाला कीटनाशक थाइमेट डाल दिया. संयोग था कि रात में किसी व्यक्ति ने चापाकल का उपयोग नहीं किया. अहले सुबह बरतन साफ करने के क्रम में पानी से थाइमेटकी गंध महसूस कर दुकानदार ने स्थानीय लोगों सहित थानाध्यक्ष को जानकारी दी. चापाकल में जहर डालने की खबर सुन वहां लोगों की भीड़ जुटने लगी. सबों ने इसे अमानवीय हरकत बताते इसकी भर्त्सना की. थानाध्यक्ष श्रीकांत प्रसाद सिन्हा ने बताया कि दुकानदार के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. मामला आपसी रंजिश का है. जांच के बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. —————योजना में राशि गबन का आरोपमहिषी. वित्तीय वर्ष 2006-07 में मुख्यालय स्थित महिषी उत्तरी पंचायत में सड़क पर मिट्टी व ईंट सोलिंग का कार्यादेश पारित करा कर बिना काम कराये राशि गबन को लेकर स्थानीय ग्रामीण परितोष ठाकुर ने बीडीओ को आवेदन देकर जांच कर एजेंसी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है. आवेदक ने ने महिषी-चैनपुर पथ से देवता गोपाल जी के कुआं तक मिट्टी व ईंट सोलिंग व बूथ से तारास्थान के आगे पुलिया तक मिट्टी भराई व ईंट सोलिंग कार्य में रशि गबन का आरोप लगाया गया है. इस बाबत बीडीओ डॉ अमित कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जायेगी व गबन का मामला सत्यापित होने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. ————डीजल अनुदान अधर मेंमहिषी. राज्य सरकार द्वारा किसानों को आर्थिक मदद पहुंचाने व कृषि उत्पादन में प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से महत्वाकांक्षी योजनाओं में अरबों की राशि का आवंटन होता है. लेकिन विभागीय कर्मियों की उदासीनता व अधिकारियों की अनदेखी से योजनाओं का लाभ लाभुक किसानों तक नहीं पहुंच पाता है. धान की खेती में आवंटित डीजल अनुदान की राशि अब तक किसानों को नहीं मिल सकी है. जबकि अब गेहूं के पटवन के लिए भी प्रखंड को 38 लाख रुपये का आवंटन प्राप्त हो चुका है. कृषि कार्यालय सूत्र के अनुसार अब तक गेहूं पटवन के लगभग तीन हजार आवदेकों का आवेदन प्राप्त हुआ है. इस बाबत बीडीओ डाम् अमित कुमार ने बताया कि आवेदन का सत्यापन किया जा रहा है. शीघ्र ही आरटीजीएस के माध्यम से राशि लाभुक के खातों पर हस्तांतरित कर दिया जायेगा. —————-अनियमितता का आरोप सौरबाजार. प्रखंड के चंदौर पूर्वी पंचायत के सखुआ गांव के ग्रामीणों ने बीपीएल परिवार के आवासीय परिसर मेंमिट्टी भराई कार्यमें अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है. ग्रामीण सुरेश यादव, महेश्वरी यादव, सरयुग यादव, कैलाश यादव, रामस्वरूप यादव, चंदेश्वरी यादव, उमेश यादव, दुखी यादव व अरूण यादव ने एसडीओ को आवेदन देकर बताया है कि मुखिया की मिलीभगत से पंचायत रोजगार सेवक बीपीएल लाभार्थी के दस घरों में मात्र मिट्टी भराई करा राशि का उठाव किया जा रहा है. इस संबंध में मुखिया अवधेश कुमार ने बताया कि लगाये गये आरोप बेबुनियाद हैं. ——————बंदियों को हाजत में नहीं मिलता कंबल व भोजनआज भी सवा रुपये में ही भोजन देने का है प्रावधानप्रतिनिधि, सौरबाजारसमय के साथ परिवेश बदलता गया, लेकिन बिहार पुलिस की नियमावली नहीं बदल पायी है. नियमावली की प्रस्तावना से लेकर आज तक थाना हाजत में बंद कैदियों के भोजन के लिए महज एक रूपया 25 पैसा ही व्यय किए जाने का प्रावधान है. सवाल यह है कि आज जब एक प्याले चाय की बाजार कीमत पांच रुपये है. तब सवा रुपये में भोजन कहां से मिलेगा. जिला मुख्यालय के आलाधिकारी के आदेश पर हाजत के बंदियों के लिए कंबल की उपलब्धता के संबंध में पूछा जाता है. यहां स्थिति यह है कि ओढ़ने की बात तो दूर हाजत में बैठने के लिए चटाई तक की व्यवस्था नहीं है. पुलिस महकमा हाई प्रोफाइल तरीके से अनुसंधान के लिए हजारों की राशि खर्च कर परिणाम के लिए एड़ी-चोटी एक किए रहती है. लेकिन गिरफत्तार किए गए आरोपियों के लिए वही पुरानी व्यवस्था कायम है. इस ठंड में वैसे आरोपियों को परिजनों के द्वारा ही कंबल, भोजन आदि की व्यवस्था की जाती है. इस संबंध में थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि सरकार की व्यवस्था के अनुसार ही कर्तव्य निर्वहन किया जा रहा है. वैसे थाना स्तर पर भी बंदी का ख्याल रखा जाता है. —————–कारतूस व बंदूक के साथ एक गिरफ्तारपतरघट. पस्तपार शिविर पुलिस ने केशवपुर नहर के पास धबौली दक्षिणी निवासी कमलेश सिंह को बंदूक व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. शिविर प्रभारी शंभुनाथ सिंह ने बताया कि पुलिस बलों के साथ बैंक की जांच करने जा रहे थे. इसी दौरान शक के आधार पर गिरफ्तार किया गया. पुछताछ में उसने बरामद गोली व कारतूस का कागजात नही दिखा पाया. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें