36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतक्रिमण मुक्त होगा सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन

अतिक्रमण मुक्त होगा सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन 18 को चलेगा रेलवे का बुलडोजरधर्मेंद्र पंडित बनाये गये दंडाधिकारीप्रतिनिधि, सिमरी नगरआगामी 18 जनवरी को सिमरी बख्तियारपुर रेलवे की जमीन पर बिना रसीद के अवैध कब्जा कर अनधिकार व्यवसाय व आवास के रूप मे इस्तेमाल करनेवालों की दुकान-घर पर रेलवे का बुलडोजर चलेगा. इस संबंध मे रेलवे ने सिमरी […]

अतिक्रमण मुक्त होगा सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन 18 को चलेगा रेलवे का बुलडोजरधर्मेंद्र पंडित बनाये गये दंडाधिकारीप्रतिनिधि, सिमरी नगरआगामी 18 जनवरी को सिमरी बख्तियारपुर रेलवे की जमीन पर बिना रसीद के अवैध कब्जा कर अनधिकार व्यवसाय व आवास के रूप मे इस्तेमाल करनेवालों की दुकान-घर पर रेलवे का बुलडोजर चलेगा. इस संबंध मे रेलवे ने सिमरी बख्तियारपुर प्रशासन को जानकारी देते हुए सहायता मांगी है. इसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश पर अंचल अधिकारी धर्मेंद्र पंडित को अतिक्रमण हटाने के दिन दंडाधिकारी के रूप मे नियुक्त किया गया है. अनुमंडलाधिकारी सुमन प्रसाद साह के निदेशानुसार बख्तियारपुर थानाध्यक्ष को भी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के साथ विधि-व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए आवश्यक पुलिस बल के साथ खुद उपस्थित रहने का आदेश दिया गया है.सोमवार को लगा था नोटिसइसी सप्ताह सोमवार को समस्तीपुर रेल मंडल के सहायक मंडल अभियंता तरुण कुमार दास के नेतृत्व मे रेलवे माल गोदाम से लेकर सरकारी पोखर तक रेल अधिकारियों ने घूम-घूम कर अनधिकृत आवास पर नोटिस चिपकाया था. और तीन दिनों के अंदर स्वेच्छा से जमीन खाली करने का निर्देश दिया था. अतिक्रमणकारियों में है आक्रोशकार्रवाई से सिमरी बख्तियारपुर के लोगों में आक्रोश है. कंपकपाती ठंड में हो रही इस तरह की कार्रवाई से लोग खासे नाराज हैं. लोगों ने कहा कि रेलवे पहले अपनी जमीन पर लोगों को आराम से बसने देती है, और बाद में इस तरह कार्रवाई कर एक झटके में ही लोगो को बेघर कर देती है. कम से कम ठंड में इस तरह की कार्रवाई नहीं होनी चाहिए.कवायद पर उठ रहे सवालरेलवे द्वारा आगामी 18 जनवरी को उठाये जा रहे इस कदम को सौंदर्यीकरण और चौड़ीकरण के लिए रेलवे जरूरी बता रहा है. परंतु कार्रवाई से पहले ही ये सवाल उठने शुरू हो गये हैं कि जब रेलवे को सिमरी बख्तियारपुर के सौंदर्यीकरण और चौड़ीकरण की इतनी ही चिंता है, तो वह सभी को हटाने के बजाय बिना रसीद वालों को ही क्यों हटा रही है. वहीं इस संबंध मे बिना रसीद वाले अतिक्रमणकारियों का कहना है कि हम भी पैसे कटा रसीद लेने के लिए तैयार हैं. रेलवे हमें हटाने के बजाय यदि हमें रसीद देने की व्यवस्था कर देती, तो बेहतर होता.फोटो- रेल 4- रेलवे परिसर में लगा अतिक्रमण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें