आक्रोशित छात्र शुक्रवार को करेंगे विद्यालय में तालाबंदी अनुपस्थित रहे प्रधानाध्यापक, बरामदे पर लगी क्लास प्रतिनिधि, सोनवर्षाराजसहशौल पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय तीनधारा के प्रधानाध्यापक द्वारागुरुवार को विद्यालय कक्ष मे लगे ताले को खोले बिना अनुपस्थित रहने की वजह से उपस्थित शिक्षको को दरी पर बैठाकर बच्चो को पढाना पडा. वही बंद मध्यान्ह भोजन व बीते वर्ष 2014 से 2016 तक की छात्रवृत्ति व पोशाक राशी का अब तक वितरण नही किए जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने जम कर हंगामा मचाते हुए अगामी शुक्रवार से विधालय मे अनिश्चितकालिन तालाबंदी का निर्णय लिया है. इस बाबत मिली जानकारी अनुसार, गुरुवार को विद्यालय खुलने के समय शिक्षक चतुरानंद ठाकुर, अरबिंद कुमार सिंह तथा टोला सेवक रामचंद्र ऋषिदेव विद्यालय पहुंचे तो विद्यालय के सभी कक्ष व प्रधानाध्यापक कक्ष मे ताला लगा पाया. जब दोपहर तक प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रवीण पासवान विद्यालय नहीं पहुंचे. तब उपस्थित शिक्षकों ने इसकी जानकारी स्थानीय बीईओ मिथिलेश कुमार सिंह को दे दी. वहीं विद्यालय में ताला लगे रहने तथा मध्याह्न भोजन के बंद रहने की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ धीरे -धीरे विद्यालय पहुंची. हंगामा करने लगे. हंगामा कर रहे ग्रामीणों मे ब्रह्मदेव सादा, दानी शर्मा, पंकज साह, रामचंदर शर्मा, विमल साह, रोशन साह, चंदन शर्मा, जनार्दन मेहता, विलास शर्मा, निर्धन सादा, संजय साह,अनिता देवी आदि ने बताया कि महीने मे कभी कभार एमडीएम बनता है. … विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा स्कूल बंद रखने की सूचना विद्यालय के शिक्षक से प्राप्त हुई है. प्रधानाध्यापक पर कारवाई की जायेगी. मिथलेश कुमार सिंह, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी फोटो-स्कूल 3- परिसर में बैठे बच्चे व ग्रामीण
आक्रोशित छात्र शुक्रवार को करेंगे वद्यिालय में तालाबंदी
आक्रोशित छात्र शुक्रवार को करेंगे विद्यालय में तालाबंदी अनुपस्थित रहे प्रधानाध्यापक, बरामदे पर लगी क्लास प्रतिनिधि, सोनवर्षाराजसहशौल पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय तीनधारा के प्रधानाध्यापक द्वारागुरुवार को विद्यालय कक्ष मे लगे ताले को खोले बिना अनुपस्थित रहने की वजह से उपस्थित शिक्षको को दरी पर बैठाकर बच्चो को पढाना पडा. वही बंद मध्यान्ह भोजन व बीते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement