नाट्य निर्देशक आरटी राजन को दी गयी श्रद्धांजलि इप्टा की बैठक में रंगमंच में उनके योगदान की हुई चर्चा 25 से 27 मार्च को तीन दिवसीय कोसी सांस्कृतिक समारोह होगा आयोजित प्रतिनिधि, सहरसा सदर मंगलवार को इप्टा के रंगकर्मियों की प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ दीपक गुप्ता के आवास पर बैठक हुई. बैठक में नाट्य निर्देशक स्व आरटी राजन की स्मृति में रंगकर्मियों ने दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. अध्यक्षता करते प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ दीपक गुप्ता ने कहा कि आरटी राजन ने कोसी क्षेत्र ही नहीं बिहार के रंगमंच को समृद्ध करने में अपना योगदान दिया. सहरसा जैसे कस्बाई क्षेत्र में उन्होंने भारतीय लोक रंगमंच की परंपरा को जीवंत बनाये रखा. राज्य सचिव राजन कुमार ने स्व आरटी राजन के कहा कि कई राष्ट्रीय नाटकों का निर्देशन कर उन्होंने सहरसा के रंगमंच को नया आयाम दिया. आगामी 25 से 27 मार्च को तीन दिवसीय कोसी सांस्कृतिक समारोह आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया. समारोह में कोलकाता से प्रवीर गुहा, मुंबई से विभा रानी जैसी रंगमंच की कई शख्सियत के शामिल होने की बात कही गयी. बैठक में इप्टा के जिला सचिव रमेश कुमार पासवान, सुशील गुप्ता, अभिनंदन, आशिष कुमार, संजीत कुमार, विनय कसोधन, संजय सारथी, ज्योति कुमारी सहित दर्जनों रंगकर्मी मौजूद थे. फोटो- इप्टा 19 – बैठक में मौजूद रंगकर्मी व अन्य
BREAKING NEWS
नाट्य नर्दिेशक आरटी राजन को दी गयी श्रद्धांजलि
नाट्य निर्देशक आरटी राजन को दी गयी श्रद्धांजलि इप्टा की बैठक में रंगमंच में उनके योगदान की हुई चर्चा 25 से 27 मार्च को तीन दिवसीय कोसी सांस्कृतिक समारोह होगा आयोजित प्रतिनिधि, सहरसा सदर मंगलवार को इप्टा के रंगकर्मियों की प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ दीपक गुप्ता के आवास पर बैठक हुई. बैठक में नाट्य निर्देशक स्व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement