लहटन चौधरी-परमेश्वर कुमंवर टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट दो से बिहार सहित झारखंड, उत्तर प्रदेश, बंगाल व दिल्ली की टीम लेगी भागप्रतिनिधि, सहरसा शहरकोसी स्पोर्ट्स एकेडमी की बैठक गंगजला में अध्यक्ष शिवशंकर विक्रांत की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक का संचालन कर रहे संस्था सचिव रोशन सिंह धोनी ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि दो फरवरी को होने वाले परमेश्वर कुंवर तथा मई में होने वाले स्व लहटन चौधरी के नाम से होने वाले आयोजन को जोड़कर दो फरवरी से अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा. इसका नाम लहटन चौधरी-परमेश्वर कुंवर स्मृति 10 वीं अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट रखा गया है. उन्होंने बताया कि एमएलटी कॉलेज प्रांगण में दो फरवरी से आयोजित इस मैच में आठ टीमें बिहार के विभिन्न जिलों की तथा आठ टीमें बिहार से बाहर झारखंड, उत्तर प्रदेश, बंगाल व दिल्ली की होगी. यह मैच 20-20 ओवरों का सफेद बॉल व रंगीन पोशाक में खेला जायेगा. इस टूर्नामेंट में 10 फरवरी को बालिकाओं का प्रदर्शनी मैच पूर्णिया व पटना के बीच खेला जायेगा. टूर्नामेंट के विजेता को 30 हजार नगद, उपविजेता को 15 हजार नगद, मैन ऑफ द मैच को एक हजार व मैन ऑफ द सिरीज को पांच हजार की राशि दी जायेगी. साथ ही मैच के फाइनल विजेता व उपविजेता को आकर्षक ट्राफी दी जायेगी. अगली बैठक 20 जनवरी को पुन: आयोजित की जायेगी. बैठक में डॉ केएस ओझा, रंजीत यादव, चंदन बागची, दीपू अग्रवाल, शशिशेखर सम्राट, देवेंद्र कुमार देव, मो रसीद अहमद, सिद्धार्थ कुमार सिंह, प्रो गौतम कुमार, लुकमान अली, सोनू सिंह तोमर, उमर हयात, भानू प्रताप सिंह, चंद्रशेखर अधिकारी, अमर ज्योति, कोषाध्यक्ष विप्लव रंजन सहित अन्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
लहटन चौधरी-परमेश्वर कुमंवर टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट दो से
लहटन चौधरी-परमेश्वर कुमंवर टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट दो से बिहार सहित झारखंड, उत्तर प्रदेश, बंगाल व दिल्ली की टीम लेगी भागप्रतिनिधि, सहरसा शहरकोसी स्पोर्ट्स एकेडमी की बैठक गंगजला में अध्यक्ष शिवशंकर विक्रांत की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक का संचालन कर रहे संस्था सचिव रोशन सिंह धोनी ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement