महिला को जहर खिला कर मारा, शव को आनन-फानन में जलाया आठ-नौ माह के एक लड़के की मां थी सोबियापिता ने दी पुलिस को आनन फानन में शव जलाने की सूचनापुलिस के श्माशान पहुंचते ही फरार हुए ससुराल पक्ष के लोगप्रतिनिधि, सोनवर्षा राज (सहरसा)स्थानीय थाना क्षेत्र स्थित सोनवर्षा के चबियारी टोला वार्ड नंबर-13 में बीते रविवार की रात एक महिला को जहर खिलाकर मार देने तथा सोमवार को आनन-फानन में शव जला देने का एक मामला प्रकाश में आया है. घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार बसनही थाना क्षेत्र के अतलखा गांव निवासी नंदलाल मुखिया की 25 वर्षीया पुत्री सोबिया की शादी दो वर्ष पूर्व सोनवर्षा निवासी राजकुमार मुखिया के साथ हुई थी. जिससे आठ-नौ माह का एक लड़का भी है. सोमवार की सुबह मृतका के पिता को एक अंजान आदमी ने पर कहा कि तुम्हारी लड़की की तबियत खराब है. वह जब भाग कर अपनी बेटी के ससुराल पहुंचा तो देखा कि उसकी बेटी की मौत हो चुकी तथ शव के मुंह से झाग निकल रहा था. नंदलाल मुखिया ने मृतका के ससुराल पक्ष के लोगों से कहा कि तुमने तो जहर खिला कर मारा है. मैं पुलिस को बुलाने जा रहा हूं. ये कहकर वह थाना पहुंचा. स्थानीय थाना को घटनास्थल पर पहुंचने में कुछ विलंब हुई. इसी बीच मृतका के ससुराल पक्ष ने शव को आग के हवाले कर दिया. श्मशान पहुंची पुलिस को देखते ही ससुराल पक्ष के लोग चिता को जलता छोड़ भाग निकले. मृतका के पिता और माता का आरोप था कि ससुराल पक्ष के लोगों ने बीते रात ही उसकी पुत्री को जहर खिलाकर मार डाला. घटना के बाबत सोनवर्षा थानाध्यक्ष जगनिवास सिंह ने कहा कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर चिता से हड्डी निकाल कर फोरेंसिक जांच में भेजी जायेगी. फोटो- मौत 9 – श्मशान में पूछताछ करती पुलिस फोटो- मौत 10 – विलाप करती मृतका की मां
BREAKING NEWS
महिला को जहर खिला कर मारा, शव को आनन-फानन में जलाया
महिला को जहर खिला कर मारा, शव को आनन-फानन में जलाया आठ-नौ माह के एक लड़के की मां थी सोबियापिता ने दी पुलिस को आनन फानन में शव जलाने की सूचनापुलिस के श्माशान पहुंचते ही फरार हुए ससुराल पक्ष के लोगप्रतिनिधि, सोनवर्षा राज (सहरसा)स्थानीय थाना क्षेत्र स्थित सोनवर्षा के चबियारी टोला वार्ड नंबर-13 में बीते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement