9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच दिन बाद भी चोरी का नहीं हुआ उद्भेदन

पांच दिन बाद भी चोरी का नहीं हुआ उद्भेदन ताला तोड़ व हैंडिल काट चोरों ने दिया था घटना को अंजाम मामला केंद्रीय गृहमंत्री के घर हुई चोरी काप्रतिनिधि, सहरसा सिटी केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के निजी सचिव नीतेश कुमार झा के प्रोफेसर कॉलोनी वार्ड नंबर-16 स्थित घर में बीते छह जनवरी को हुई चोरी […]

पांच दिन बाद भी चोरी का नहीं हुआ उद्भेदन ताला तोड़ व हैंडिल काट चोरों ने दिया था घटना को अंजाम मामला केंद्रीय गृहमंत्री के घर हुई चोरी काप्रतिनिधि, सहरसा सिटी केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के निजी सचिव नीतेश कुमार झा के प्रोफेसर कॉलोनी वार्ड नंबर-16 स्थित घर में बीते छह जनवरी को हुई चोरी का पांच दिन बाद भी पुलिस उद्भेदन नही कर पायी है. जिसके कारण पुलिसिया कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह उठना शुरू हो गया है. लोगों में चर्चा आम है कि मामला हाइ प्रोफाइल रहने के बाद पुलिस ने जिस तत्परता से कार्य शुरू किया था. लोगों को लगा था कि पुलिस जल्द ही मामले का पटाक्षेप करेगी. लेकिन कोई सफलता नही मिली.मामला एक नजर में छह जनवरी बीते 22 दिसंबर को गृहस्वामी प्रो नवीनचंद्र झा व प्रतिभा झा पुत्र नीतेश के पास दिल्ली गये हुए थे. घर की रखवाली का जिम्मा उनके वाहन चालक सराही निवासी अशोक पोद्दार को दिया गया था. बुधवार की रात्रि लगभग 10.45 बजे चालक का पुत्र सुमन सोने आया तो देखा कि गेट खुला हुआ था और सभी बल्ब जल रहा था. घर के अंदर जाने पर देखा तो सभी घरों का ताला व हैंडल टूटा था और सामान बिखड़ा पड़ा था. घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक व गृहस्वामी को दी गयी . कुछ देर बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और गृहस्वामी दिल्ली से विदा हुए. सात जनवरी गृहस्वामी दिल्ली से पटना व पटना से इंटरसिटी एक्सप्रेस से सहरसा पहुंचे. गृहस्वामी के पहुंचने से पूर्व प्रशासन ने दो चौकीदार को घर में तैनात किया था. कुछ देर बाद पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार घटनास्थल पहुंच गृहस्वामी से घटना की जानकारी ली. आठ जनवरी चोरी के उद्भेदन के लिये मुजफ्फरपुर से पहुंचा श्वान दस्ता. हवलदार रैंक के श्वान गोमती को नहीं मिली कोई सफलता. एसपी के निर्देश पर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. शाम में पटना से फोरेंसिक टीम ने चोरी का जायजा लिया. लेकिन कोई सफलता नही मिली है. … पुलिस इसे चुनौती के रूप में लेकर काम कर रही है. मामले का जल्द ही उद्भेदन कर दिया जायेगा.सुबोध कुमार विश्वास, सदर एसडीपीओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें