नोटिस का भी नहीं हुआ कोई असर
Advertisement
अतिक्रमण से पैदल चलना भी दूभर
नोटिस का भी नहीं हुआ कोई असर सहरसा सिटी : शहर में लगातार बढ़ रही अतिक्रमणकारियों की संख्या व प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही से 29 दिसंबर 2012 की घटना दुबारा हो सकती है. इस दिन शहर के शंकर चौक पर ट्रक ने एक छात्र को कुचल दिया था. शहर के बीचों बीच स्थित शंकर चौक […]
सहरसा सिटी : शहर में लगातार बढ़ रही अतिक्रमणकारियों की संख्या व प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही से 29 दिसंबर 2012 की घटना दुबारा हो सकती है. इस दिन शहर के शंकर चौक पर ट्रक ने एक छात्र को कुचल दिया था. शहर के बीचों बीच स्थित शंकर चौक पर बढ़ रही ठेलों की संख्या लगातार हादसों को आमंत्रण दे रही है.
वहीं सब्जी मंडी व शंकर चौक से दहलान चौक जानेवाली मुख्य सड़क का फुटपाथियों ने अतिक्रमण कर यहां पैदल चलना भी मुश्किल कर दिया है. दिन भर अधिकारियों का वाहन इधर से गुजरता है, पर कोई पहल नहीं होती है.
नोटिस दिया, पर नहीं हुआ असर:
अतिक्रमणकारियों को पुलिस प्रशासन ने नोटिस भी थमाया था. नोटिस में अविलंब दुकान के बाहर का सारा सामान हटाने का निर्देश दिया था, लेकिन कई दिन बीत जाने के बाबजूद प्रशासन के नोटिस का कोई असर नहीं दिख रहा है. अन्य दिनों की तरह ही सभी दुकान के आगे सड़क अतिक्रमित है.
इस पर सामान सजा हुआ है. ज्ञात हो कि थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह का हस्ताक्षर युक्त नोटिस यातायात प्रभारी नागेंद्र राम ने शंकर चौक, डीबी रोड आदि के अतिक्रमणकारियों को हस्तगत कराया था. इसके बाद बाजार के अतिक्रमण मुक्त होने की आश जगी थी.
पुलिस के सामने ही सड़क पर लगाते हैं वाहन, बैठाते हैं सवारी: यातायात नियम को लागू कराने के लिए चौक-चौराहों पर तैनात जवान के सामने ही नियमों की धज्जियां उड़ायी जाती है. पुलिस के सामने ही शंकर चौक, थाना चौक, डीबी रोड व अन्य जगहों पर बीच सड़क पर वाहन रोक सवारी बैठाया जाता है, लेकिन ऐसे वाहन चालकों पर कोई कार्रवाई नहीं होती है. दिन भर चौक चौराहों पर रिक्शा, इ- रिक्शा लगी रहती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement