जिप की अतिक्रमित जमीन की जांच के लिए कमेटी गठित 30 जनवरी तक रिपोर्ट सौंपने का दिया निर्देश नौ बचे दुकानों का होगा विज्ञापन के माध्यम से आवंटन सहरसा शहर. स्थानीय जिला परिषद सभागार में जिप सदस्यों की सामान्य बैठक जिप अध्यक्ष सुरेन्द्र यादव की अध्यक्षता में हुई.बैठक में निर्णय लिया गया कि शहरी क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्रों में जिला परिषद की अतिक्रमित सहित अन्य जमीन का सर्वेक्षण कमेटी द्वारा करायी जाय. साथ ही डीबी रोड में बन रहे मार्केट कॉम्प्लेक्स में बचे नौ दुकानों का आवंटन विज्ञापन के माध्यम से व पूरब बाजार स्थित भूखंड पर मार्केट काम्प्लेक्स व आवासीय परिसर निर्माण का प्रस्ताव पारित हुआ. बैठक में डीआरडीए निदेशक रामसूचित शर्मा ने जिप की जमीन को टीम गठित कर जांच की बात पर सभी मौजूद सदस्यों ने हर्ष ध्वनि से स्वीकार करते हुए टीम के सदस्या की बात की. जिप अध्यक्ष ने जिला अभियंता के नेतृत्व में चार सदस्यीय बनायी , जिसमें जिप के जेई, अमीन व कर्मचारी ठाकुर के नाम का प्रस्ताव पारित हुआ. जिप सदस्य प्रवीण आनंद द्वारा उठाये गये सवाल पूरब बाजार स्थित जिप की अतिक्रमित हो रही जमीन व डीबी रोड स्थित नये बन रहे मार्केटिंग काम्प्लेक्स में दक्षिण से रास्ते को लेकर निर्णय लिया गया कि गठित टीम सभी जमीनों की जानकारी 30 जनवरी तक जमा करा दें. जिसके बाद पूरब बाजार स्थित जिप की जमीन से अतिक्रमण हटाकर आवासीय भवन व मार्केटिंग काम्प्लेक्स का निर्माण शुरू कराया जायेगा, जिससे जिला परिषद के राजस्व में वृद्धि हो सकेगी. साथ ही डीबी रोड में बन रहे मार्केटिंग काम्प्लेक्स में दक्षिण से रास्ता देने का प्रस्ताव स्वीकार किया गया. बन रहे मार्केट में बचे नौ दुकानों का पुन: आवंटन के लिए विज्ञापन निकालने का प्रस्ताव पारित किया गया. बैठक में सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र की कई समस्याओं को रखा जिस पर विचार किया गया. बैठक में जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन, हीरेन्द्र मिश्र हीरा, इन्दुभूषण सिंह इन्दु, निर्मला ठाकुर, द्रोपदी देवी, वीणा देवी, मंजू देवी, प्रभात रंजन, शकुंतला देवी, बेबी झा, रजनी बाला, सीमा गुप्ता सहित सभी प्रखंडों के बीडीओ, पीओ व अन्य अधिकारी मौजूद थे. फोटो-जिप 12- जिला परिषद की बैठक में मौजूद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, अधिकारी व पार्षद
BREAKING NEWS
जिप की अतक्रिमित जमीन की जांच के लिए कमेटी गठित
जिप की अतिक्रमित जमीन की जांच के लिए कमेटी गठित 30 जनवरी तक रिपोर्ट सौंपने का दिया निर्देश नौ बचे दुकानों का होगा विज्ञापन के माध्यम से आवंटन सहरसा शहर. स्थानीय जिला परिषद सभागार में जिप सदस्यों की सामान्य बैठक जिप अध्यक्ष सुरेन्द्र यादव की अध्यक्षता में हुई.बैठक में निर्णय लिया गया कि शहरी क्षेत्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement