15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर डाल पे उल्लू बैठा है- अंजाम गुलश्तिा क्या होगा

हर डाल पे उल्लू बैठा है- अंजाम गुलश्तिा क्या होगा श्री हरि भगवान वष्णिु की अर्धांग्नी मां लक्ष्मी की वाहक उल्लू कोसी क्षेत्र से लगभग विलुप्त हो गया है. इसके कारण में वटवृक्षों की अबाध गति से कटायी का होना बताया जाता है. सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर -बलवाहाट एनएच 107 किनारे धर्मू बगीचा में […]

हर डाल पे उल्लू बैठा है- अंजाम गुलश्तिा क्या होगा श्री हरि भगवान वष्णिु की अर्धांग्नी मां लक्ष्मी की वाहक उल्लू कोसी क्षेत्र से लगभग विलुप्त हो गया है. इसके कारण में वटवृक्षों की अबाध गति से कटायी का होना बताया जाता है. सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर -बलवाहाट एनएच 107 किनारे धर्मू बगीचा में संयोगवश बालूटोला निवासी वश्विनाथ शर्मा के पुत्र सोनू कुमार ने खेलने के दौरान इसे देखा. काफी मशक्कत के बाद उल्लू को पकड़ घर ले आया, जिसे देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी है . फोटो । अजय कुमार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें