17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिमरी बख्तियारपुर के सिटानाबाद के समीप हुई घटना

किसान सलाहकार की मौत बुधवार की शाम घटी थी घटना बैजनाथपुर : गुरुवार की सुबह किसान सलाहकार की शव बेलहा गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया. बुधवार की शाम सिटानाबाद विश्व बैंक रोड में सिटानाबाद दक्षिणी पंचायत के कृषि सलाहकार पद पर कार्यरत सौर बाजार थाना क्षेत्र के चंदौर पश्चिमी पंचायत के बेलहा निवासी योगेंद्र […]

किसान सलाहकार की मौत

बुधवार की शाम घटी थी घटना
बैजनाथपुर : गुरुवार की सुबह किसान सलाहकार की शव बेलहा गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया. बुधवार की शाम सिटानाबाद विश्व बैंक रोड में सिटानाबाद दक्षिणी पंचायत के कृषि सलाहकार पद पर कार्यरत सौर बाजार थाना क्षेत्र के चंदौर पश्चिमी पंचायत के बेलहा निवासी योगेंद्र यादव का 35 वर्षीय पुत्र दिलीप कुमार यादव को शाम पांच बजे रबी फसल व डीजल अनुदान का आवेदन लेकर अपने गांव जा रहा था.
इसी क्रम में सिटानाबाद के समीप एक सड़क हादसे में दिलीप की मौत हो गयी. मौत की खबर सुनते ही गांव में सन्नाटा पसर गया. मृतक के पत्नी ममता देवी, दो पुत्र 10 वर्षीय राहुल कुमार व आठ वर्षीय राकेश कुमार, माता चतुरमैन देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के परिजनों ने बेटे की हत्या की आशंका भी व्यक्त की है. घर के लोगों ने बताया कि घर से ही प्रतिदिन बख्तियारपुर प्रखंड व सिटानाबाद दक्षिणी पंचायत में आया-जाया करता था.
आज भी सुबह घर से निकल सिटानाबाद दक्षिणी पंचायत गया था और सभी लाभुकों से रबी फसल व डीजल अनुदान का आवेदन लेकर जब लौटने के क्रम में घटना घटी है. घटना की सूचना मिलने पर मुखिया पति महेंद्र यादव, बिन्देश्वरी यादव, रामशरण यादव, अशोक कुमार, पूर्व मुखिया प्रभात कुमार अस्थाना, महादेव यादव, अन्नु कुमारी, पिंकी, शिल्पी व जिले के सभी प्रखंड से कृषि सलाहकार व अन्य वरीय पदाधिकारी मृतक के आवास पर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें