12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दाह संस्कार के बाद भी नहीं आया पुत्र

दाह संस्कार के बाद भी नहीं आया पुत्र बेटी ने किया मां का सतलहन कर्म, नही पहुंचा इकलौता पुत्रसतरकटैया. विशनपुर गांव निवासी ब्रह्मदेव यादव की पत्नी रानी देवी ने मंगलवार को अपनी मां का सतलहन कर्म किया. वहीं दो जनवरी को छोरझपी किया गया था. लेकिन अभी तक मृत गुलाब देवी के पति और पुत्र […]

दाह संस्कार के बाद भी नहीं आया पुत्र बेटी ने किया मां का सतलहन कर्म, नही पहुंचा इकलौता पुत्रसतरकटैया. विशनपुर गांव निवासी ब्रह्मदेव यादव की पत्नी रानी देवी ने मंगलवार को अपनी मां का सतलहन कर्म किया. वहीं दो जनवरी को छोरझपी किया गया था. लेकिन अभी तक मृत गुलाब देवी के पति और पुत्र नही आये हैं. रानी देवी ने बताया कि मां का कर्म संस्कार करने में किसी तरह का कोताही नही करेंगे. इसके लिये कर्ज लेने को तैयार है. पंडित उपेंद्र झा ने सतलहन का कर्म कराया.———जर्जर सड़क नही हो रही मरम्मतसतरकटैया. सतरकटैया -बिहरा पंचगछिया पथ से झा जी पोखर नवटोल होते मुखतार मंदिर सहरसा सुपौल मुख्य मार्ग को जोडने वाली सडक वर्षो से जर्जर बना हुआ है.लेकिन मरम्मति का कार्य नही कराया जा रहा है.स्थानीय लोगों ने बताया कि बरसात के मौसम में इस सडक पर पानी जमा हो जाता है.जिसके कारण बस्ती के लोगों को निकलना मुश्किल हो जाता है और बिमाडी फैलने का भी खतरा बना रहता है.———–पुलिया क्षतिग्रस्त खतरे को दे रहा निमंत्रणसतरकटैया. खादिपुर से सहरबा मेनहा होते आरण विशनपुर पथ को जोडने वाली सडक में सहरबा एवं मेनहा के पास नहर में बना पुलिया क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण लोगों को खतरा का निमंत्रण दे रहा है.पुलिया का दोनों तरफ स्पर टुट जाने के कारण वाहन चालकों को गिरने का खतरा बना रहता है.——–डीजल अनुदान का नही मिला पैसासतरकटैया. प्रखंड क्षेत्र के कई किसानों को आवेदन लेने के बाबजूद भी अभी तक डीजल अनुदान का पैसा नहीं मिला है. खरीफ फसल के पटवन का भी अनुदान नहीं मिला है. अभी रबी का पटवन हो रहा है. क्षेत्र के किसानों ने खरीफ एवं रबी पटवन का डीजल अनुदान की राशि देने की मांग की है. ———तरंग प्रतियोगिता आयोजितसिमरी बख्तियारपुर. प्रखण्ड स्तरीय स्पोर्ट्स मीट तरंंग प्रतियोगिता का आयोजन उच्च विद्यालय के मैदान में किया गया. उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी सुमन प्रसाद साह, बी़डी़ओ़ चन्दा कुमारी प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार सी़ओ़ धमेंद्र पंडित शिक्षक संघ सचिव रेवती रमण सिंह, अशफाक आलम अकबर ने संयुक्त रूप से फिता काट कर किया. उद्घाटन के उपरांत एस़डी़ओ़ ने कहा कि खेल को खेल भावना के साथ खेलना चाहिए, जिससे बच्चे खेल में आगे बढ़ सके. वहीं बी़डी़ओ़ चन्दा कुमारी ने कहा कि खेल से शारिरिक व मानसिक विकास होता है. वहीं रेवती रमण सिंह ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जरूरी है. अशोक कुमार ने कहा कि प्रखण्ड स्तरीय तरंग प्रतियोगिता में प्रखंड के 15 सी़आऱसी़ के बच्चे भाग ले रहे हैं. प्रतियोगिता में संकुल हरिवंश रायपुरा तिलाठी बगवा रंगिनियां सोनपुरा तरियामा भटपूरा धनूपरा कुमेदान जम्मुनियां चपरांव कोपरिया मधुवन हरिया के बच्चों ने लंबी दौड़ उंची कूद कबड्डी पेंटिंग क्विज सुगम संगीत कवीता वॉली बाल प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागी को बी़ई़ओ़ अशोक कुमार व रेवती रमण सिंह ने पुरस्कार दिया. प्रतियोगिता को सफल बनाने में प्रधानाध्यापक अशफाक आलम अकबर, धीरेन्द्र कुमार, राकेश कुमार, उषा कुमारी, पूनम केशरी, संयम, अमित कुमार, सुल्तान अहमद,बलराम प्रसाद सिंह, विजय कुमार, विवेकानंद सहित अन्य शिक्षकों ने योगदान दिया.—–लिया जायजा सिमरी नगर. आसन्न पंचायत चुनाव को लेकर बुधवार को एसडीओ सुमन प्रसाद साह, बीडीओ चंदा कुमारी,सीओ धर्मेन्द्र पंडित ने उच्च विद्यालय सिमरी बख्तियारपुर का निरिक्षण किया. एसडीओ, बीडीओ, सीओ ने पंचायत चुनाव के मतपेटी को रखने के लिए स्ट्रॉग रूम एवं मतगणना स्थल के लिए उपयुक्त भवन का निरीक्षण किया. ———–वाहन जांच से हड़कंप सिमरी नगर. बुधवार को अनुमंडल अंतर्गत विभिन्न चौक चौराहे पर प्रशासन द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. जिला परिवहन पदाधिकारी राजीव कुमार के नेतृत्व मे चलाये गये सघन चेकिंग के कारन वाहन मालिको के बीच हड़कंप मच गया. सघन चेकिंग के दौरान गाड़ी के कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस,हेलमेट, आदि की चेकिंग की गई़ इस मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि चेकिंग के दौरान 12 मोटर साईिकल, 4 टेंपो को जब्त किया गया़ वही कुछ वाहनों से जुर्माना लिया गया. जिसकी कुल राशि 9 हजार 300 रुपये है़ उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से चेकिंग अभियान जारी रहेगा़ चेकिंग अभियान मे देव नारायण कुमार सहित अन्य मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें