17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वद्यिालय में चोरी का प्रयास

विद्यालय में चोरी का प्रयास सौर बाजार. प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय बैलहा में अज्ञात चोरों ने चोरी करने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाये. ग्रामीणों ने विद्यालय में चोरी की घटना को सुनते ही अज्ञात चोरों का पता लगाते हुए आक्रोश व्यक्त किया है. ग्रामीणों ने प्राचार्य से विद्यालय परिसर के चारों […]

विद्यालय में चोरी का प्रयास सौर बाजार. प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय बैलहा में अज्ञात चोरों ने चोरी करने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाये. ग्रामीणों ने विद्यालय में चोरी की घटना को सुनते ही अज्ञात चोरों का पता लगाते हुए आक्रोश व्यक्त किया है. ग्रामीणों ने प्राचार्य से विद्यालय परिसर के चारों ओर दीवार एवं गेट पर ग्रिल लगाने की बात कही है. इधर प्राचार्य मिथिलेश कुमार ने कहा कि कोई भी विद्यालय समाज से ही जुड़ी होती है. कई बार विद्यालय की घेराबंदी को लेकर वरीय पदाधिकारी को आवेदन भी दिया गया है. बहुत जल्द ही सुरक्षा व्यवस्था की जायेगी. ———प्रखंडस्तरीय स्पोर्ट्स मीट का आयोजन सत्तरकटैया. सत्तर कटैया प्रखंड स्तरीय बिहार सबजूनियर स्पोर्ट्स मीट तरंग-2015 का आयोजन प्रियव्रत उच्च विद्यालय पंचगछिया के प्रांगण में मंगलवार को किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बीईओ राजेन्द्र ठाकुर ने किया. कार्यक्रम में ऊंची कूद, लंबी कूद, सौ मीटर दौड़, चार सौ मीटर दौड़, सौ गुणा चार मीटर रिले दौड़, कविता, शब्द प्रतियोगिता, रचना, चित्रकारी, संगीत, कबड्डी, बालीबाल, अंध प्रतियोगिता में बालक -बालिकाओं ने भाग लिया. सबसे आकर्षक कबड्डी प्रतियोगिता रहा. विभिन्न प्रतियोगिता में रौशन कुमार, पूजा, मनीष कुमार, खुशबू, पुनीता, शिवानी, कुरेशा, अरुण, नंदन, संजल, अक्षय, शीशन कुमारी, जगन्नाथ, रानी, उद्यानंद, सुगम संगीत में प्रगति, अमरजीत, पंकज, ऋचा, सत्यम, अंशु, दोनों वर्ग में बालीबाल में सीआरसी रकिया, कबड्डी में मवि खदियाही सीआरसी, अंकित, श्रुति, अंकित, अमर, जूसी, विनीत, अस्मिता अव्वल रहे. इस मौके पर बीआरसी समन्वयक तेजनारायण कुमार, शत्रुघ्न कुमार, गजेन्द्र कुमार, डॉ गजेन्द्र कुमार, धमेन्द्र नारायण सिंह, मो लुकमान समेत पदाधिकारी मौजूद रहे. यह जानकारी प्रखंड संसाधन केंद्र समन्वयक डॉ गजेन्द्र कुमार ने दी है. ———–प्रभार विवाद सुलझा, डीईओ ने चालू कराया एमडीएम सहरसा शहर. स्थानीय गांधी पथ स्थित बुचन साह मध्य विद्यालय में प्रधानाचार्य के प्रभार को लेकर उत्पन्न विवाद में महीनों से बंद एमडीएम को जिला शिक्षा पदाधिकारी अब्दुल खालिक ने विद्यालय पहुंच एमडीएम प्रारंभ कराया. डीईओ श्री खालिक ने बताया कि प्रभार के विवाद को सुलझा लिया गया है. प्रभारी प्रधानाचार्य रूबी क्रिश्चियन से लिखित लेकर वरीय शिक्षक दमयंती कुमारी को प्रभार दिया गया है. उन्होंने बताया कि विद्यालय के प्रभार संबंधी विवाद समाप्त हो गया है तथा एमडीएम को प्रारंभ करा दिया गया है. इस मौके पर पीओ सतीश प्रसाद सिंह, बीईओ सुरेश प्रसाद रजक सहित विद्यालय के शिक्षक मौजूद थे. ——-मवेशी ने दिया विचित्र बच्चे को जन्मपतरघट. क्षेत्र के विशनपुर पंचायत स्थित वार्ड नंबर-तीन में तीन जनवरी की रात करीब 12 बजे एक पशुपालक परसन राम की एक गाय ने एक विचित्र बच्चे को जन्म दिया. जिसे दो मुंह, तीन आंखें, दो नाक, दो जीभ है. गाय के विचित्र बच्चे की जन्म की खबर सुनते ही उसे देखने लोगों की भीड़ जुटने लगी. जन्म की खबर पर कुछ अंधविश्वासी उसे भगवान का रूप बता रहे थे. जिस पर बाछी के पास धूप, अगरबत्ती जलाकर फूलमाला चढ़ाकर चढ़ावे के रूप में मिठाई व नगदी के साथ कीर्तन भजन का दौर शुरू हो गया. पशुपालक परसन राम ने बताया की अपने ही गांव के सेवानिवृत्त शिक्षक ललन प्रसाद सिंह से करीब चार साल पूर्व पालने के लिए एक बाछी लिया था. जिसे विचित्र बच्चा हुआ. ग्रामीण मवेशी चिकित्सक ने बताया कि यह घटना रेयर ही देखने एवं सुनने को मिलता है. ऐसा बच्चा जीवित नहीं रहता है. इस तरह के बच्चे का जन्म गलत दवा के दुष्प्रभाव से होता है. ————-मोबाइल दुकान में सेंधमारी कर चोरीबनमा इटहरी. ओपी क्षेत्र के रसलपुर चौक पर अज्ञात चोर ने मोबाईल दुकान मे सेंघमारी कर हजारों का सामान समेत नगदी चुरा लिया. चोरी के बाबत ओम वीडियो एंड डिजिटल स्टूडियो के मालिक अनन्त कुमार ने बताया कि सोमवार शाम जब दुकान को बंद कर अपने घर चले गये तो रात मे सेंध मारकर दुकान में रखे प्रिंटर दो मोबाइल व दो हजार नगदी चोरों ने चुरा लिया. सुबह दुकान की हालात देख कैंप के पुलिस को घटना की सूचना दी गयी. इस बाबत ओपी प्रभारी जितेंद्र सहनी ने बताया कि मोबाइल से सूचना मिली है, कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें