27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता के हर दुख व सुख में रहूंगा शामिल : सांसद

जनता के हर दुख व सुख में रहूंगा शामिल : सांसद जाप नेता हरिहर प्रसाद गुप्ता के घर मातमपूर्सी को पहुंचे पप्पूप्रतिनिधि, सहरसा नगरमधेपुरा लोकसभा क्षेत्र की तमाम जनता मेरे परिवार के अभिन्न अंग हैं. उनके सभी सुख दुख में हमेशा शरीक रहूंगा. उक्त बातें मंगलवार को गांधी पथ स्थित जनअधिकार पार्टी के नेता हरिहर […]

जनता के हर दुख व सुख में रहूंगा शामिल : सांसद जाप नेता हरिहर प्रसाद गुप्ता के घर मातमपूर्सी को पहुंचे पप्पूप्रतिनिधि, सहरसा नगरमधेपुरा लोकसभा क्षेत्र की तमाम जनता मेरे परिवार के अभिन्न अंग हैं. उनके सभी सुख दुख में हमेशा शरीक रहूंगा. उक्त बातें मंगलवार को गांधी पथ स्थित जनअधिकार पार्टी के नेता हरिहर प्रसाद गुप्ता के आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने गये सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कही. ज्ञात हो कि छह दिसबंर को जाप नेता की पत्नी सुभद्रा देवी का निधन हो गया था. सांसद श्री यादव ने कहा कि समाज के सभी तबके को साथ लेकर चलने की नीति पर अब भी कायम हूं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सामाजिक सौहार्द व समन्वय बलनाने के लिए सभी को एक दूसरे के दर्द में भागीदार बनना होगा. इस मौके पर जाप के प्रत्याशी व बीडीओ रहे गौतम कृष्ण, संजना तांती सहित जिलाध्यक्ष अब्दुल सलाम, वार्ड पार्षद मो मशरफ हुसैन, अनिल गोप, महबूब आलम, मो कलीम, जितेंद्र भगत, इंदल यादव, गणेश यादव, शशि यादव, गुडू यादव, पिंटू कुमार, पंकज क्रांति, प्रह्लाद पोद्दार सहित अन्य मौजूद थे. फोटो-पप्पू 10- हरिहर गुप्ता के घर पहुंचे सांसद पप्पू यादव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें