36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामाजिक सद्भाव की मिशाल है खेल: बबलू

सामाजिक सद्भाव की मिशाल है खेल: बबलू विधायक द्वय ने किया टूर्नामेंट का उद्घाटनकहरा. मंगलवार को त्रिमूर्ति क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में 16 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. टूर्नामेंट का उद्घाटन छातापुर विधायक नीरज कुमार बबलू व एमएलसी नूतन सिंह ने किया. मौके पर विधायक ने कहा कि खेल से शारीरिक व मानसिक […]

सामाजिक सद्भाव की मिशाल है खेल: बबलू विधायक द्वय ने किया टूर्नामेंट का उद्घाटनकहरा. मंगलवार को त्रिमूर्ति क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में 16 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. टूर्नामेंट का उद्घाटन छातापुर विधायक नीरज कुमार बबलू व एमएलसी नूतन सिंह ने किया. मौके पर विधायक ने कहा कि खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है. आपसी सद्भाव बढ़ता है. टूर्नामेंट के प्रथम दिन राघोपुर ने खगड़िया टीम को 18 रन से हरा दिया. फाइनल मैच 20 जनवरी को खेला जायेगा. मौके पर विक्रांत सिंह, रूपेश सिंह, राजा, अविनाश, छोटू, श्यामू, राजू, विनीत कुमार बिट्टू, अजय सिंह, बबलू मुखिया, पिंटू सिंह, प्रशांत सिंह, चंदन सिंह सुधीर सिंह, अश्विनी सिंह, तरुण कुमार आदि मौजूद थे. फोटो-उद्घाटन 13- भरौली में टूर्नामेंट का उद्घाटन करते विधायक द्वय —बाइक सवार मोबाइल झपट कर भागा सहरसा सिटी. जिले के सलखुआ निवासी कुंदन कुमार ने एक बाइक सवार पर मोबाइल झपटने का आरोप लगा सदर थाना में मामला दर्ज करवाया है. आवेदन में उन्होंने कहा कि वह अपने नरियार स्थित नानी के घर रहता है. तीन जनवरी को वह कचहरी ढ़ाला से नरियार जा रहा था. पटेल मैदान के समीप मोबाइल पर बात कर रहा था. पीछे से एक बाइक सवार मोबाइल झपट कर भाग गया. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है. —जयंत स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ 14 जनवरी को अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री समापन समारोह में करेंगे शिरकत सहरसा सदर . सत्तर कटैया प्रखंड क्षेत्र के भेलवा मध्य विद्यालय के प्रांगण में मंगलवार से 10 दिवसीय जयंत स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया. 14 जनवरी मकर संक्रांति के दिन समापन समारोह आयोजित किया जायेगा. मौके पर राज्य सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री डॉ अब्दुल गफूर व मुख्य अतिथि, सहरसा विधायक अरुण कुमार यादव द्वारा विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों का शील्ड प्रदान किया जायेगा. आयोजन समिति से जुड़े अधिवक्ता लीलाधर शर्मा ने बताया कि ग्रामीण स्तर पर खेल व खिलाड़ियों के प्रतिभा को निखारने के लिए आयोजित टूर्नामेंट में कई ग्रामीण क्षेत्र के क्रिकेट टीम इस टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं. टूर्नामेंट ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाड़ी रहे जयंत कुमार की याद में आयोजित किया जा रहा है. टूर्नामेंट में ग्रामीण महेन्द्र यादव, रामानंद यादव, कर्मलाल यादव, जयनारायण यादव, अशोक यादव, दिनेश यादव, शैलेन्द्र यादव, जवाहर कुमार, उमेश यादव, जयप्रकाश यादव, जयकुमार का सराहनीय योगदान देखा गया. 17 के बाद राजद जिलाध्यक्ष पर होगा निर्णय पटना में राष्ट्रीय अध्यक्ष लेंगे निर्णयसहरसा सदर . राजद के प्रदेश महासचिव रंजीत कुमार यादव दो जनवरी को पटना में आयोजित राष्ट्रीय जनता दल की राज्य परिषद की बैठक से वापस होने पर राजद के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे को पार्टी व क्षेत्र के लोगों की ओर से बधाई दी. सहरसा में राजद जिलाध्यक्ष के चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि 17 जनवरी को पटना में होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने इस पर निर्णय लेने की बात कही है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जिस-जिस जिले में चुनाव स्थगित करने की नौबत आयी है. राष्ट्रीय अधिवेशन के बाद वहां का चुनाव पदाधिकारी से राय विमर्श लेने के बाद पटना में जिला के डेलीगेट को बुलाकर उनसे वार्ता के उपरांत जिलाध्यक्ष पद के लिए कोई निर्णय लेंगे. मौके पर राजद अल्पसंख्यक सेल जिलाध्यक्ष मो मुस्तकीन, शिवशंकर विक्रांत, मो अनवार, मो जहांगीर, प्रखंड अध्यक्ष अंजनी यादव आदि मौजूद थे. —साफ्ट बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट सोनवर्षा राज. साहपुर पंचायत के मध्य विद्यालय हरिपुर के मैदान में मंगलवार को मदरसा क्रिकेट क्लब हरिपुर में टी-20 साफ्ट बॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन सोहा पंचायत के पूर्व मुखिया संजीव कुमार सिंह ने किया. उद्घाटन मैच हमिदपुर बनाम मुबारकपुर के बीच खेला गया. मैच में निर्णायक के रूप में अरशद व अब्दुल हमद तथा उद्घोषक परवेज आलम एवं स्कोरर मो जावेद अख्तर थे. मौके पर परमेश्वरी मुखिया, बबलू सिंह, मो झकस, मुसाहिद आलम, जमशेद आलम, मो कियामुद्दीन, फैजूल अहमद आदि मौजूद थे. –बाइक की चोरीसहरसा सिटी. सदर थाना क्षेत्र के मत्स्यगंधा परिसर से सपटियाही निवासी कुमोद चंद्र यादव का बाइक चोरी हो गयी है. सदर थानाध्यक्ष को दिये आवेदन में कहा कि मेला देखने के लिए पुलिस कैंप के सामने बाइक खड़ी कर गये थे. वापस आने पर बाइक गायब थी. उन्होंने एक युवक व दो अज्ञात पर चोरी की शक जाहिर की है. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. छानबीन की जा रही है. —सोलर बैट्री की चोरी सहरसा सिटी. सोनवर्षा कचहरी ओपी क्षेत्र के भरौली निवासी सुधीर सिंह ने दरवाजे से सोलर बैट्री व छड़ की चोरी का आरोप लगाया है.—-संवेदक के खिलाफ प्रदर्शन बनमा इटहरी. प्रखंड के महारस नवटोलिया में मुख्यमंत्री योजना के तहत लाखों की राशि से निमार्णाघीन सड़क निर्माण कार्य में व्याप्त अनियमितता के खिलाफ ग्रामीणों ने मंगलवार को काम रोक कर प्रर्दशन किया. ग्रामीण रंजीत सिंह, सोनू कुमार, अरविंद कुमार यादव, लखन कुमार यादव, पिंकेश कुमार, अरविंद कुमार, पवन कुमार, मिथिलेश कुमार सहित अन्य लोगों ने संवेदक के विरूद्ध नारेबाजी करते विरोघ प्रदर्शन किया. —महादलित ने सीओ से लगायी गुहार सत्तर कटैया. बिहरा पंचायत स्थित बेला टोला वार्ड नंबर 14 के दर्जनों महादलित परिवार बाल-बच्चे के साथ मंगलवार को अंचल कार्यालय पहुंचे, जहां सीओ से बासडीह उपलब्ध कराने का गुहार लगाया. सीओ शशि कुमार ने अंचल निरीक्षक मिथलेश खां के साथ स्वयं स्थल पहुंच जांच कर समुचित कार्रवाई करने की आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें