23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में नहीं खुलने दूंगा शराब की दुकान: पप्पू

बिहार में नहीं खुलने दूंगा शराब की दुकान: पप्पू कहा बतायें कौन हैं मुख्यमंत्री, कौन हैं सुपर मुख्यमंत्री राज्य किसी का और ताज किसी का सहरसा सदर बिहार में गिरती कानून व्यवस्था, लूट हत्या व अपहरण के बढ़ते मामले पर चुप बैठे नीतीश कुमार जनअधिकार पार्टी संरक्षक व क्षेत्रीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव […]

बिहार में नहीं खुलने दूंगा शराब की दुकान: पप्पू कहा बतायें कौन हैं मुख्यमंत्री, कौन हैं सुपर मुख्यमंत्री राज्य किसी का और ताज किसी का सहरसा सदर बिहार में गिरती कानून व्यवस्था, लूट हत्या व अपहरण के बढ़ते मामले पर चुप बैठे नीतीश कुमार जनअधिकार पार्टी संरक्षक व क्षेत्रीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने पूछा कि बताये कि कौन हैं बिहार के मुख्यमंत्री-कौन हैं सुपर मुख्यमंत्री. राजद नेता लालू प्रसाद पर करारा प्रहार करते पप्पू ने पूछा कि किस हैसियत से लालू प्रसाद आईजीएमएस गये थे. उन्होंने कहा कि नीतीश बताये कि अस्पताल व दुकान में एक्सपायरी दवा मिलने पर क्यों नहीं दोषियों पर अब तक एफआईआर दर्ज किया गया. बालू, शराब माफिया, शिक्षा माफिया जैसे लोगों की उगाही किस सुपर मुख्यमंत्री के पास जा रहा है. सांसद पप्पू यादव ने कहा कि एक साल पहले जो लालू प्रसाद दिल्ली नहीं छोड़ते थे अब वे बिहार छोड़ नहीं रहे हैं. पूरी सिस्टम में खुली छूट व लूट का माहौल व्याप्त है. उगाही में व्यस्त है नीतीश के मंत्रीनीतीश सरकार के मौजूदा सिस्टम पर प्रहार करते सांसद ने कहा कि सरकार के सभी मंत्री को उगाही की छूट दे रखी गयी हैं. पूरे राज्य में एक से एक बड़ी से बड़ी घटना के कारण पूरे राज्य में भय का वातावरण कायम है. फिर किसके दबाव में नीतीश डीजीपी को नहीं बदल रहे हैं. क्या मजबूरी है मुख्यमंत्री की. अपराध को बेकाबू होने के बावजूद ज्यादातर जिले में 55 वर्ष से अधिक उम्र के पदस्थापित एसपी को नहीं बदला जा रहा है. क्यों नहीं युवा एसपी को विधि व्यवस्था के लिए प्रतिनियुक्त किया जा रहा है. राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह द्वारा नीतीश सरकार पर किये गये हमले पर सांसद ने कहा कि किसके इशारे पर नीतीश पर रघुवंश प्रसाद जैसे नेता बोल गये इसलिए कि बिहार को सुपर अघोषित मुख्यमंत्री चला रहा है. राज्य किसी को ताज किसी को के फार्मूले पर नीतीश कुमार कुछ बोल नहीं पा रहे हैं. सरकार द्वारा किसानों से धान खरीद के मामले पर सांसद श्री यादव ने जमकर राज्य सरकार को कठघरे में खड़ा किया. सांसद ने कहा कि खुद सरकार में शामिल पार्टी के जगदानंद सिंह जैसे नेता धान बिचौलिये के हाथों बेचने पर नीतीश को पत्र लिख चुके हैं. फिर भी सरकार के मंत्री इस मामले पर चुप्पी साधे बैठे हैं. उन्होंने धान घोटाले में सीबीआई जांच कराने की मांग की. अन्यथा फरवरी में कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की बात कही. सांसद ने कहा कि 30 लाख हेक्टेयर धान खरीद के लक्ष्य के विरुद्ध मात्र अभी तक 18 हजार हेक्टेयर धान की ही खरीददारी की जा सकी है. सांसद ने कहा कि 10 जनवरी को पटना में पार्टी की बैठक के बाद 18 फरवरी को बिहार में बढ़ते अपराध, धान घोटाला, पूर्ण शराबबंदी के सवाल पर पार्टी पटना में महाधरना देगी. उसके बाद अप्रैल में पंचायत चुनाव के बाद उनकी पार्टी द्वारा पूरे राज्य में गिरती कानून व्यवस्था व अन्य सवालों पर सड़कों पर उतर आंदोलन करेगी. शराबबंदी की सवाल पर उन्होंने कहा कि एक भी शराब की दुकान को खुलने नहीं दिया जायेगा. बिहार को बचाने के लिए जो भी कुर्बानी देनी होगी. जेल जाना होगा उसके लिए सांसद व उनके पार्टी के लोग तैयार हैं. फोटो-पप्पू 11- प्रेसवार्ता कों को संबोधित करते सांसद पप्पू यादव ओवरब्रिज नहीं बना तो नहीं लड़ूंगा चुनाव : सांसद कहा कोसी की सूरत व गरीबी को दूर करना मेरी प्राथमिकता सहरसा सदर . जाति-धर्म से बाहर निकल कोसी को एशिया के मानचित्र पर लाने और यहां की सूरत को बदलने की सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने प्राथमिकता बताया. मंगलवार को क्षेत्रीय दौरे के क्रम में स्थानीय परिसदन में प्रेस को संबोधित करते सांसद ने कहा कि बंगाली बाजार रेलवे क्रासिंग पर वर्षों से कोसी वासियों का बहुप्रतिक्षित मांग ओवरब्रिज का निर्माण उनके कार्यकाल में नहीं बना या शुरू नहीं हुआ तो वे वर्ष 2019 का लोकसभा चुनाव मधेपुरा से नहीं लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि जाति-धर्म से बाहर निकल कोसी की सूरत और यहां की गरीबी को मिटाना ही उनकी प्राथमिकता है. सांसद ने कहा कि 15 साल तक इस क्षेत्र के मंत्री व पूर्व मंत्री रहे व सांसद रहे लोग क्यों नहीं आज तक बैजनाथपुर पेपर मिल को चालू कराये. मधेपुरा का स्लीपर फैक्ट्री बनने के बावजूद नहीं उद्घाटन हो पाया. छपरा रेलवे फैक्ट्री आज तक चालू नहीं हो पाया. उन्होंने कहा कि बतायें 15 साल में क्या उपलब्धि उनकी रही है. कोसी क्षेत्र के विकास व गरीबी को दूर करने के सवाल पर सांसद ने अपने कार्यकाल के दौरान किये गये कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि कोसी क्षेत्र में विद्युत इंजन कारखाना मधेपुरा में चालू किया जायेगा. इस पर 20 हजार करोड़ रुपये की लागत होगी. इसका उद्घाटन खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होने की बात कही गयी. सांसद ने कहा कि कोसी क्षेत्र में बोटनी प्लांट व सौर ऊर्जा पार्क के लिए राज्य सरकार से कई बार जमीन की मांग की गयी, लेकिन अभी तक जमीन उपलब्ध नहीं कराया गया. उन्होंने कहा कि बिहार का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा पार्क का कोसी क्षेत्र में निर्माण से कोसी-सीमांचल व मिथिलांचल क्षेत्र के लोगों को सस्ती दर पर बिजली उपलब्ध करवायी जा सकती है. सांसद ने कहा कि अप्रैल से सहरसा से पूर्णिया बड़ी रेल लाइन पर गाड़ियों का परिचालन प्रारंभ कर दिया जायेगा. सांसद ने कहा कि कोसी हो चाहे बिहार आमलोगों की जनमानस से जुड़ी समस्याओं पर वे चुप बैठने वालों में से नहीं हैं. मौके पर पूर्व जिप सदस्य शशि यादव, संजना तांती, इंदल यादव, सुनील यादव, गणेश यादव, पंकज क्रांति, प्रह्लाद पोद्दार, समीर पाठक आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें