दो वाहन के टक्कर में आधा दर्जन लोग जख्मी सिमरी नगर . अनुमंडल अंतर्गत सिमरी बख्तियारपुर-सोनवर्षा राज एनएच 107 पर बोलेरो-ऑटो में हुई टक्कर के कारण दो महिला व दो बच्चे सहित आधे दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गये़. सभी का इलाज सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. –मंगलवार सुबह हुआ हादसाजानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह सिमरी बख्तियारपुर से सोनवर्षा जा रही ऑटोे भटौनी पुल के समीप बोलेरो से टकरा जाने की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिससे ऑटो पर सवार अक्षय कुमार (10 वर्षीय), शिक्षिका बबीता कुमारी (35 वर्षीय),अमन कुमार (7 वर्षीय),शिक्षिका गोदावरी कुमारी (24 वर्षीय),विकास कुमार (23 वर्षीय),भूपेन्द्र यादव (50 वर्षीय),रतन कुमार (25 वर्षीय) घायल हो गये. जिन्हें सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां सभी का प्राथमिक उपचार हुआ़ हालांकि गोदावरी कुमारीव रतन कुमार की स्थिति को गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया़ घटना की सूचना मिलते ही लोजपा नेता चांद मंजर इमाम ने अस्पताल पहुंच घायलों से मुलाकात की और उन्हें हरसम्भव सहयोग का आश्वासन दिया़ थानाध्यक्ष महेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है, अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. फोटो- दुर्घटना 12- जख्मी को सदर अस्पताल किया गया रेफर
BREAKING NEWS
दो वाहन के टक्कर में आधा दर्जन लोग जख्मी
दो वाहन के टक्कर में आधा दर्जन लोग जख्मी सिमरी नगर . अनुमंडल अंतर्गत सिमरी बख्तियारपुर-सोनवर्षा राज एनएच 107 पर बोलेरो-ऑटो में हुई टक्कर के कारण दो महिला व दो बच्चे सहित आधे दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गये़. सभी का इलाज सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. –मंगलवार सुबह हुआ हादसाजानकारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement