श्मशान की जमीन से अतिक्रमण हटाने की मांगग्रामीणों ने लगायी डीएम से गुहार प्रतिनिधि, सहरसा शहरमौजा कहरा की रिफ्युजी कॉलनी के समीप गैरमजरूआ आम जमीन का कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है. इसको लेकर स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी को आवेदन दे जमीन पर से अतिक्रमण हटाने की मांग की है. आवेदन में ग्रामीण कुशो राम, सुखदेव पासवान, विजय यादव, बालेश्वर राम, नीरज साह सहित अन्य ने कहा कि खाता नंबर-519, खेसरा पुराना-422 की जमीन, जिसका श्मशान के रूप में वर्षों से उपयोग किया जाता था उस जमीन का कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है. इसकी वजह से दाह-संस्कार में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. ज्ञात हो कि उक्त जमीन को लेकर 2007 में तत्कालीन वार्ड आयुक्त बाबुजी यादव ने सदर एसडीओ को आवेदन दे अतिक्रमण हटाने की मांग की थी. इस पर संज्ञान लेते हुए धारा 144 लगा दी गयी थी. दोनों पक्षों को कागजात प्रस्तुत करने व अंचलाधिकारी को जांच का निर्देश दिया गया था. राजस्व कर्मचारी रामचंद्र यादव ने अपने 17 नवंबर को दिये रिपोर्ट में कहा कि उक्त 10 कट्ठा 11 धूर जमीन गैरमजरूआ आम की जमीन है, जो खतियान में मरघट अंकित है. उन्होंने कहा कि जांच से स्पष्ट होता है कि उक्त जमीन श्मशान की है, जबकि वर्तमान में कुछ फूस का घर व दीवार उक्त जमीन पर खड़ा किया गया है. ज्ञात हो कि भू माफियाओं द्वारा शहर के विभिन्न हिस्सों में लगातार सरकारी जमीन का अतिक्रमण कर विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न की जा रही है.
BREAKING NEWS
श्मशान की जमीन से अतक्रिमण हटाने की मांग
श्मशान की जमीन से अतिक्रमण हटाने की मांगग्रामीणों ने लगायी डीएम से गुहार प्रतिनिधि, सहरसा शहरमौजा कहरा की रिफ्युजी कॉलनी के समीप गैरमजरूआ आम जमीन का कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है. इसको लेकर स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी को आवेदन दे जमीन पर से अतिक्रमण हटाने की मांग की है. आवेदन में ग्रामीण कुशो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement