फर्जी हस्ताक्षर कर आवेदन किया जमा, मामला दर्ज परतघट प्रखंड का मामलाप्रतिनिधि, पतरघट अंचल कार्यालय पतरघट में स्थित आरटीपीएस में फर्जी तरीके से आय, जाति व आवासीय प्रमाणपत्र बनाने में राजस्व कर्मचारी विनोद कुमार के अनुशंसा एवं हस्ताक्षर के बदले फर्जी तरीके से बिचौलिया ने हस्ताक्षर कर आवेदन जमा किया, लेकिन प्रमाणपत्र बनाने के क्रम में आरटीपीएस कर्मी अमित कुमार ने आशंका होने पर जांच की तो पूरा मामला ही फर्जी पाया. मामले को संदिग्ध पाकर कर्मी अमित कुमार ने तत्क्षण ही पूरी जानकारी सीओ सीताराम दास को दी. सीओ द्वारा जब कर्मचारी विनोद कुमार से अपने कार्यालय में बुला कर पूछताछ की गयी, तो उन्होंने हस्ताक्षर को फर्जी करार दिया. इसके बाद सीओ ने अपने कार्यालय के पत्रांक 04-2 दिनांक -2.1.2016 में ओपी प्रभारी पतरघट को प्रतिवेदन भेज कर आवेदक अमरजीत कुमार, पिता- प्रमोद साह, ग्राम भद्दी कला, पंचायत जम्हरा के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश देते हुए की गयी कार्रवाई से कार्यालय को अवगत कराने को कहा. उन्होंने प्रतिवेदन में कहा है कि उक्त आवेदक अमरजीत कुमार ने गलत तरीके से राजस्व कर्मचारी का प्रतिवेदन एवं हस्ताक्षर फर्जी ढ़ंग से करके आय, आवासीय व जाति प्रमाणपत्र प्राप्त करने का प्रयास किया है. मामला धोखाधड़ी एवं जालसाजी से संबंधित है. उक्त आवेदक के विरुद्ध भादवि की धाराओं के तहत कार्रवाई करें. वहीं ओपी अध्यक्ष मो इजहार आलम ने बताया कि सीओ के द्वारा भेजे गये लिखित प्रतिवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर कार्रवाई की जा रही है.
BREAKING NEWS
फर्जी हस्ताक्षर कर आवेदन किया जमा, मामला दर्ज
फर्जी हस्ताक्षर कर आवेदन किया जमा, मामला दर्ज परतघट प्रखंड का मामलाप्रतिनिधि, पतरघट अंचल कार्यालय पतरघट में स्थित आरटीपीएस में फर्जी तरीके से आय, जाति व आवासीय प्रमाणपत्र बनाने में राजस्व कर्मचारी विनोद कुमार के अनुशंसा एवं हस्ताक्षर के बदले फर्जी तरीके से बिचौलिया ने हस्ताक्षर कर आवेदन जमा किया, लेकिन प्रमाणपत्र बनाने के क्रम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement