29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मार्च तक पूरा हो जायेगा अमान परिवर्तन

सहरसा शहर : रेल महाप्रबंधक के आगमन को देखते डीआरएम सुधांशु शर्मा सहरसा-बनमनखी रेललाइन के निरीक्षण के लिए अहले सुबह विशेष सैलून से सहरसा पहुंचे, जहां से ट्राली से बनमनखी के लिए प्रस्थान किये. लौटने पर उन्होंने बताया कि सहरसा-पूर्णिया बड़ी लाइन का कार्य प्रगति पर है. उन्होंने कहा कि बनमनखी से पूर्णिया तक का […]

सहरसा शहर : रेल महाप्रबंधक के आगमन को देखते डीआरएम सुधांशु शर्मा सहरसा-बनमनखी रेललाइन के निरीक्षण के लिए अहले सुबह विशेष सैलून से सहरसा पहुंचे, जहां से ट्राली से बनमनखी के लिए प्रस्थान किये. लौटने पर उन्होंने बताया कि सहरसा-पूर्णिया बड़ी लाइन का कार्य प्रगति पर है. उन्होंने कहा कि बनमनखी से पूर्णिया तक का कार्य मार्च तक में पूरा कर लिए जाने की पूरी संभावना है. बनमनखी-पूर्णिया के बीच पटरी बिछाये जाने व क्रेटिंग का कार्य किया जा रहा है. साथ ही निर्माण एजेंसी को समय सीमा के अंदर कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया गया है.

स्टेशन परिसर था साफ-सुथरा: वहीं डीआरएम के सहरसा आगमन पर स्टेशन परिसर को पूरी तरह साफ-सुथरा किया गया था. साथ ही कर्मी अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद थे. टीटीए का जत्था सघन टिकट जांच में लगा था. स्टेशन की व्यवस्था अन्य दिनों की भांति बदली-बदली थी.
सीनियर डीसीएम के नेतृत्व में हुई टिकट की जांच: सीनियर डीसीएम के नेतृत्व में किये गये सघन जांच में तीन सौ यात्रियों को पकड़ा गया, जिसे जुर्माना के बाद छोड़ दिया गया. जांच में निकले डीआरएम श्री शर्मा ने बैजनाथपुर-मधेपुरा के बीच पुल के कमजोर पाये जाने के कारण कॉशन लगाने का निर्देश दिया,
जिससे पुल पर 50 किलोमीटर की रफ्तार से ट्रेन को इस पुल से पास किया जायेगा. स्टेशन पर मोटर साइकिल के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निर्देश श्री शर्मा ने आरपीएफ इंस्पेक्टर अर्जुन यादव को दिया. मौके पर सीनियर कॉर्डिनेशन महबूब आलम, सीनियर डीएन-थ्री संजय कुमार, एसएस नवीन चंद्र यादव, डीसीआई रमण झा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें