13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नैक व सीनेट बैठक की तैयारी में जुटा विवि प्रशासन……

नैक व सीनेट बैठक की तैयारी में जुटा विवि प्रशासन…… फोटो – कैंपस 1कैप्शन- परीक्षा विभाग में छात्रों की समस्या का समाधान करते कर्मी फोटो- कैंपस 2कैप्शन- सामान्य शाखा में सीनेट बैठक को लेकर कार्य को अंतिम रूप देते प्रशाखा पदाधिकारी फोटो- कैंपस 3 कैप्शन- छुट्टी के दिन कार्यभार संभाले व धूप सेकते प्रभारी कुलसचिव […]

नैक व सीनेट बैठक की तैयारी में जुटा विवि प्रशासन…… फोटो – कैंपस 1कैप्शन- परीक्षा विभाग में छात्रों की समस्या का समाधान करते कर्मी फोटो- कैंपस 2कैप्शन- सामान्य शाखा में सीनेट बैठक को लेकर कार्य को अंतिम रूप देते प्रशाखा पदाधिकारी फोटो- कैंपस 3 कैप्शन- छुट्टी के दिन कार्यभार संभाले व धूप सेकते प्रभारी कुलसचिव – बीएनएमयू . छुट्टी के दिन भी गुलजार दिखा विवि परिसर – छात्रों की समस्या का हो रहा था समाधान, कार्यरत दिखे अधिकांश कर्मी प्रतिनिधि, मधेपुरा भूपेंद्र नारायण मंडल विवि में इन दिनों बड़ा दिन की छुट्टी चल रही है. इसके बावजूद नैक की मंजूरी को लेकर विवि प्रशासन दिन रात जुटा हुआ है. उप कुलसचिव शैक्षणिक डा नरेंद्र श्रीवास्तव के देख रेख में नैक संबंधी कार्य का निष्पादन हो रहा है. इस दौरान डा श्रीवास्तव सभी विभागों पर खुद से नजर बनाये हुए है. हालांकि कई विभागों ने सेल्फ स्टडी रिपोर्ट नोडल पदाधिकारी को समर्पित नहीं किया है. लेकिन विवि प्रशासन का दावा है कि 31 दिसंबर तक नैक के नेट पर रिपोर्ट अपलोड कर दिया जायेगा. ज्ञात हो कि इससे पहले सभी पीजी विभागाध्यक्ष को निर्देश दिया गया था कि वे 23 दिसंबर तक विभाग का सेल्फ स्टडी रिपोर्ट नोडल पदाधिकारी को समर्पित कर देंगे. लेकिन अब तक ऐसा नहीं हो सका है. जबकि यूजीसी के गाइड लाइन में स्पष्ट है कि 31 दिसंबर तक विवि को नैक से मंजूरी ले लेनी है. नैक से मान्यता नहीं मिलने की स्थिति में यूजीसी से विवि को मिलने वाली सभी ग्रांट पर रोक लग जायेगा. एक जनवरी तक विवि में है छुट्टी विगत 24 दिसंबर से विवि में बड़ा दिन की छुट्टी चल रही है. इस छुट्टी के कारण एक जनवरी तक विवि बंद रहेगा. लेकिन 24 दिसंबर से एक जनवरी तक छुट्टी अवधि में सीनेट बैठक की तैयारी को लेकर 31 कर्मचारियों को रोस्टर ड्यूटी के लिए अधिसूचित किया गया है. इस संबंध में प्रभारी कुलसचिव डा बीएन विवेका हस्ताक्षर से अधिसूचना जारी किया गया है. जिसमें सामान्य शाखा में प्रशाखा पदाधिकारी सहित 11 कर्मी, परीक्षा विभाग में 10 कर्मी, कुलसचिव कार्यालय एवं कुलपति कार्यालय में 10 कर्मी कार्यरत रहना है. हालांकि मंगलवार को कुछ कर्मी अनुपस्थित पाये गये. सामान्य शाखा में जोर शोर से चल रही थी तैयारी आगामी 24 फरवरी को आहूत सीनेट की बैठक को लेकर सामान्य शाखा में जोर शोर से तैयारी चल रही थी. इस दौरान प्रशाखा पदाधिकारी हेमंत कुमार, सहायक राजीव कुमार, विमल कुमार, रवींद्र कुमार, राजेश कुमार, शंभु यादव सहित अन्य कार्यरत देखे गये. वहीं छुट्टी के दिन भी परीक्षा विभाग में छात्रों की समस्या का समाधान किया जा रहा था. मौके पर प्रभारी परीक्षा नियंत्रक के अलावा जनार्दन प्रसाद यादव, विजेंद्र यादव, सच्चिदानंद चौधरी, आरबी मिश्रा सहित अन्य मौजूद थे. इसके अलावा कुलपति व कुलसचिव कार्यालय में अधिकांश कर्मी मुस्तैद दिखे. हालांकि इन कार्यालयों से कई कर्मी गायब भी थे. इस दौरान प्रभारी कुलसचिव डा शैलेंद्र कुमार कार्यों का अवलोकन करते दिखे. मौके पर कुलसचिव के निजी सहायक राजीव कुमार मौजूद थे. वर्जन ———फोटो- कैंपस 4कैप्शन- डा नरेंद्र श्रीवास्तव नैक की मंजूरी को लेकर करीब आठ सौ पेज का रिपोर्ट बनना है. रिपोर्ट लगभग तैयार हो चुका है. जिसे 31 दिसंबर से पहले नैक के नेट पर अपलोड करना है. कुलपति के निर्देशानुसार सभी विभागाध्यक्ष को सेल्फ स्टडी रिपोर्ट नोडल पदाधिकारी डा अशोक कुमार के पास निर्धारित समय तक जमा कर देना है. जिसमें अधिकांश विभाग का रिपोर्ट तैयार, कुछ विभाग में रिपोर्ट तैयार करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. डाॅ नरेंद्र श्रीवास्तव, उप कुलसचिव, शैक्षणिक, भूपेंद्र नारायण मंडल विवि, मधेपुरा———————सीनेट की बैठक को लेकर छुट्टी के दिन भी कार्य को निष्पादित किया जा रहा है. इस कार्य को मूर्त रूप देने में सभी कर्मी जुटे हुए हैं. डाॅ शैलेंद्र कुमार, प्रभारी कुलसचिव, भूपेंद्र नारायण मंडल विवि

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें