आम्रपाली एक्सप्रेस बेपटरी, दस घंटा ट्रेन परिचालन बाधितबाल-बाल बचे रेल यात्री पसराहा स्टेशन से आगे बढ़ने पर हुआ हादसापटरी टूटने की वजह से हुआ हादसा, डीआरएम ने दिये जांच के आदेशप्रतिनिधि, खगड़ियाबरौनी-कटिहार रेलखंड पर पसराहा व गौछारी स्टेशन के बीच शनिवार की देर रात लगभग 1.15 बजे कटिहार से अमृतसर जानेवाली अप 15707 आम्रपाली एक्सप्रेस बेपटरी हो गयी. इसमें ट्रेन की सात बॉगियां पटरी से नीचे उतर गये. ट्रेन के ड्राइवर ने चालाकी दिखाते हुए गाड़ी को रोक दिया. इस घटना में दर्जनों रेल यात्री बाल-बाल बच गये. रात के 1.30 बजे से लेकर रविवार दोपहर 12 बजे तक रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. ट्रेन से मेटल के सटने की थी जानकारीघटना का जयजा लेने के लिए सोनपुर रेल मंडल कार्यालय के डीआरएम मनोज कुमार भी मौके पर पहुंचे. इस घटना में एस-5, एस-6, एस-7, एस-8, एस-9, ए-1 व बी-1 बॉगी पटरी से नीचे उतर गयीं. इसमें पांच स्लीपर तथा दो एसी बॉगी शामिल हैं. घटना के संबंध में पसराहा स्टेशन एएसएम पृथ्वी चंद ने बताया कि इसके पहले अप ट्रैक पर मालगाड़ी को पास कराया गया था. उसी ट्रेन के ड्राइवर से सूचना मिली थी कि उक्त स्थान पर गिराया गया मेटल ट्रेन से सट रहा था. इस वजह से आम्रपाली के ड्राइवर को काउशन के साथ गाड़ी निकालने के लिए कहा गया. इस वजह से गाड़ी की स्पीड 15 किलामीटर के आसपास थी. यही कारण रहा कि इस घटना में एक भी रेल यात्री घायल नहीं हुए.घटना की होगी जांच : डीआरएमघटना के बाद पूरे मामले की जांच करने पहुंचे डीआरएम मनोज कुमार अग्रवाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह दुर्घटना पटरी के टूटने की वजह से हुआ है. वैसे मामले के जांच के आदेश दे दिये गये हैं. उन्होंने बताया कि जो भी यात्री उस ट्रेन में सवार थे उनको उनके गणतव्य तक जाने की व्यवस्था रेल प्रशासन द्वारा कर दी गयी.कहते हैं डीसीआइडीसीआइ नील रत्न आमबष्ट ने बताया कि दुर्घटना के कारण नौ बॉगी को घटना स्थल पर रोका गया है. इन सभी बॉगी के जितने भी यात्री थे उनको उसी ट्रेन में चढ़ा कर बरौनी भेजा गया. उन्होंने बताया कि बरौनी से उसी ट्रेन में फिर से बॉगी को जोड़ कर आम्रपाली एक्सप्रेस आगे की यात्रा शुरू करेगी. उन्होंने बताया कि लगभग 60 यात्रियों के वाहन की व्यवस्था कर मानसी भेज कर जनसेवा एक्सप्रेस में चढ़ा दिया गया है.ट्रेनों को किऊल होकर भेजा गयाघटना के बाद कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का परिचालन लगभग दस घंटे तक बाधित रहा. जबकि कुछ ट्रेनों के रूट में परिर्वतन लाकर उसे किऊल होते हुए निकाला गया. नार्थ इस्ट एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस, अमृतसर डिबरूगढ़ एक्सप्रेस, इंटर सिटी एक्सप्रेस, महानंदा एक्सप्रेस, केपिटल एक्सप्रेस, हाटे बजारे सहित कटिहार-बरौनी रेलखंड पर चलने वाली सभी ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा.
BREAKING NEWS
आम्रपाली एक्सप्रेस बेपटरी, दस घंटा ट्रेन परिचालन बाधित
आम्रपाली एक्सप्रेस बेपटरी, दस घंटा ट्रेन परिचालन बाधितबाल-बाल बचे रेल यात्री पसराहा स्टेशन से आगे बढ़ने पर हुआ हादसापटरी टूटने की वजह से हुआ हादसा, डीआरएम ने दिये जांच के आदेशप्रतिनिधि, खगड़ियाबरौनी-कटिहार रेलखंड पर पसराहा व गौछारी स्टेशन के बीच शनिवार की देर रात लगभग 1.15 बजे कटिहार से अमृतसर जानेवाली अप 15707 आम्रपाली एक्सप्रेस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement