जख्मी जवान की रास्ते में मौत, आरोपी मुखिया फरार जख्मी आइटीबीपी जवान को पीएमसीएच किया गया था रेफरविरोध में ग्रामीणों ने किया सड़क जामबनगांव थाना में मुखिया रूपेश खां सहित सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज प्रतिनिधि, सहरसा नगर शनिवार को क्षेत्र के पड़री गांव निवासी आइटीबीपी जवान बबलू खां की पीएमसीएच ले जाने के क्रम में सुपौल के समीप मौत हो गयी. ज्ञात हो कि मृत बबलू का सहरसा से गांव जाने के क्रम में बरियाही बाजार के समीप मुखिया रुपेश खां सहित अन्य लोगों ने अपहरण कर लिया था. इसके बाद धारदार हथियार से जख्मी कर, मृत समझ हनुमान बाग के समीप फेंक दिया था. इसके बाद परिजनों की मदद से जख्मी जवान को सदर अस्पताल में भरती कराया गया था. बबलू की हालत नाजुक रहने की वजह से डॉक्टरों की टीम ने प्राथमिक इलाज कर पटना रेफर कर दिया था. पटना ले जाने के क्रम में ही जख्मी की मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. हत्यारोपी मुखिया रुपेश खां की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रविवार की सुबह ग्रामीणों ने पड़री के समीप एनएच 107 को जाम कर यातायात बाधित कर दिया. इधर मृतक की पत्नी मनीषा देवी के आवेदन पर बनगांव थाना में मुखिया सहित अभय खां, अजय खां, बलराम खां, कुमोद मिश्र, गुगु खां व रविंद्र यादव पर हत्या का मामला दर्ज कराया गया है. पत्नी ने आवेदन में बताया कि उसके पति ने ग्रामीण विकास कार्य में मुखिया द्वारा अनियमितता बरतने पर विरोध जताया था. पत्नी ने बताया कि उनके पास रखे एटीएम, पहचान पत्र व 25 हजार रुपये नकद भी गायब है. परिजनों ने बताया कि बबलू के अगवा किये जाने की जानकारी बनगांव थानाध्यक्ष को दी गयी थी, लेकिन थाना स्तर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी. … मृतक की पत्नी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है, आरोपी नामजद की गिरफ्तारी होगी.अरविंद कुमार, डीएसपी मुख्यालय सहरसाफोटो- हत्या 14- हत्या के बाद 15 दिन के बच्चे के साथ बेसुध पत्नी व अन्य परिजन
BREAKING NEWS
जख्मी जवान की रास्ते में मौत, आरोपी मुखिया फरार
जख्मी जवान की रास्ते में मौत, आरोपी मुखिया फरार जख्मी आइटीबीपी जवान को पीएमसीएच किया गया था रेफरविरोध में ग्रामीणों ने किया सड़क जामबनगांव थाना में मुखिया रूपेश खां सहित सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज प्रतिनिधि, सहरसा नगर शनिवार को क्षेत्र के पड़री गांव निवासी आइटीबीपी जवान बबलू खां की पीएमसीएच ले जाने के क्रम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement