रोचक मुकाबले में पूर्णिया एक विकेट से विजयी पूर्णिया के मो सैफ को मिला मैन ऑफ द मैच का पुरस्कारशंकर प्रसाद टेकरीवाल स्मृति अंतर जिला टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिताप्रतिनिधि, सहरसा शहरशंकर प्रसाद टेकरीवाल स्मृति अंतर जिला टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में पूर्व उपविजेता पूर्णिया एवं बेगूसराय के बीच खेला गया. मैच का आरंभ नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष श्याम सुंदर साह ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर किया. बेगूसराय की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में मोहसीन खान 24, दानिश 28, साबिर के 24 रनों के सहयोग से आठ विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाया. जवाब में उतरी पूर्णिया की टीम ने 19.3 ओवरों में विजय भारती के 35 रन, अभिषेक 17, रौशन 13, आयुष 18 रनों की सहायता से बेगूसराय को एक विकेट से पराजित किया. मैन आफ द मैच पूर्णिया के मो सैफ को एचडीएफसी बैंक शाखा प्रबंधक कुमार राजीव द्वारा दिया गया. मैच के निर्णायक निलेन्दु झा एवं विश्वनाथ कुमार, स्कोरर राहुल कत्यायन तथा रजनीश थे. सोमवार का मैच सहरसा व नालंदा के बीच खेला जायेगा. मैच में संघ सचिव ब्रह्मदेव कामत, आयोजन समिति उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, शंभु कुमार सिंह, नागेन्द्रनारायण सिंह गोपाल, सुनील कुमार झा, दिवाकर टेकरीवाल आदि उपस्थित थे जबकि संचालन अभिनंदन, प्रिंस, केशव, अंशु, अबु बकर, इकबाल, नितेश सिंह आदि ने अपना योगदान दिया. फोटो-मैच 18- एमएलटी ग्राउंड में आमने-सामने पूर्णिया व बेगूसराय की टीम
BREAKING NEWS
रोचक मुकाबले में पूर्णिया एक विकेट से विजयी
रोचक मुकाबले में पूर्णिया एक विकेट से विजयी पूर्णिया के मो सैफ को मिला मैन ऑफ द मैच का पुरस्कारशंकर प्रसाद टेकरीवाल स्मृति अंतर जिला टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिताप्रतिनिधि, सहरसा शहरशंकर प्रसाद टेकरीवाल स्मृति अंतर जिला टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में पूर्व उपविजेता पूर्णिया एवं बेगूसराय के बीच खेला गया. मैच का आरंभ नगर परिषद के पूर्व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement