23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एकतरफा मुकाबले में पटना ने कटिहार को 70 रनों से हराया

एकतरफा मुकाबले में पटना ने कटिहार को 70 रनों से हराया प्रतिनिधि, सहरसा शहरशंकर प्रसाद टेकरीवाल स्मृति अंतर जिला टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच पटना व कटिहार के टीमों के बीच एमएलटी कॉलेज मैदान में खेला गया. मैच का शुभारंभ कॉलेज प्राचार्य डॉ केपी यादव द्वारा खिलाडि़यों से परिचय व बललेबाजी कर किया […]

एकतरफा मुकाबले में पटना ने कटिहार को 70 रनों से हराया प्रतिनिधि, सहरसा शहरशंकर प्रसाद टेकरीवाल स्मृति अंतर जिला टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच पटना व कटिहार के टीमों के बीच एमएलटी कॉलेज मैदान में खेला गया. मैच का शुभारंभ कॉलेज प्राचार्य डॉ केपी यादव द्वारा खिलाडि़यों से परिचय व बललेबाजी कर किया गया. प्रथम सेमीफाइनल मैच में कटिहार की टीम ने टास जीतकर पहले क्षेत्र रक्षण का निर्णय लिया व पटना की टीम को बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पटना की टीम ने निर्धारित ओवरों में वरुण के 35, सौरभ के 30, कुंदन के 11 रनों के सहयोग से 117 रन बनाया. जवाब में उतरी कटिहार की टीम 11.5 ओवर में सभी विकेट के नुकसान पर मात्र 47 रन ही बना सकी. पटना की टीम 70 रनों से कटिहार की टीम को पराजित किया. यह जानकारी आयोजन सचिव बादल कुमार ने दी. पटना के सौरभ चक्रवर्ती को मैन आफ द मैच का पुरस्कार पूर्व नप अध्यक्ष श्यामसुंदर साह ने प्रदान किया. मैच के निर्णायक विनय कुमार झा व निलेन्दु झा तथा स्कोरर राहुल कुमार थे. रविवार को पूर्णिया एवं बेगूसराय के बीच मैच खेला जायेगा. मैच में ब्रह्मदेव कामत, नागेन्द्र नारायण सिंह गोपाल, हीरा लाल प्रसाद, दिवाकर टेकरीवाल, अरविंद कमार, रुद्रपताप, आशिष कुमार सिंह, पुष्कर झा, विश्वनाथ कुमार, सुरेन्द्र आदि ने अपनी अहम भूमिका निभायी. फोटो-मैच 17- बल्लेबाजी करती कटिहार की टीम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें