29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीपीआइ ने बैठक में की विस चुनाव की समीक्षा

सीपीआइ ने बैठक में की विस चुनाव की समीक्षा सहरसा शहर. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला कार्यकारिणी की बैठक गांधी पथ स्थित शहीद जयप्रकाश भवन में जिला सचिव ओमप्रकाश नारायण की अध्यक्षता में हुई. बैठक में संपन्न विधानसभा चुनाव में हार की समीक्षा की गयी. समीक्षा में कहा गया कि महागठबंधन की जीत परिस्थिति जन्य जीत […]

सीपीआइ ने बैठक में की विस चुनाव की समीक्षा सहरसा शहर. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला कार्यकारिणी की बैठक गांधी पथ स्थित शहीद जयप्रकाश भवन में जिला सचिव ओमप्रकाश नारायण की अध्यक्षता में हुई. बैठक में संपन्न विधानसभा चुनाव में हार की समीक्षा की गयी. समीक्षा में कहा गया कि महागठबंधन की जीत परिस्थिति जन्य जीत है. भाजपा ने असहिष्णुता, सांप्रदायिकता, दलित अपमान, बुद्धिजीवियों के खिलाफ ओछी व तीखी टिप्पणी और महंगाई बढ़ाने वाली परिस्थिति पैदा की. जिससे जनता महागठबंधन के पक्ष में गोलबंद हो गयी. बैठक में धान खरीद सुनिश्चित करने, खाद को उचित कीमत से अधिक कीमत पर बेचने के खिलाफ आंदोलन प्रखंड से लेकर जिला स्तर पर चलाने का फैसला लिया गया. बैठक में चंद्रशेखर ठाकुर, रमेश सिंह, खड़ानंद ठाकुर, विजय कुमार यादव, विनय कुमार वर्मा, रमेश यादव, शंकर कुमार, रामविलास साह, राणा कुमार चौधरी, कृष्णा साह, भवेश यादव, उमेश चौधरी, प्रभु शर्मा, अरुण सिंह आदि मौजूद थे. फोटो-बैठक 10- बैठक में मौजूद सीपीआइ के नेता व कार्यकर्ता——————–फरार अपराधियों के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार पतरघट. बीते दिनों कपसिया बस्ती निवासी फौजी पंपल कुमार यादव को अपराधियों द्वारा दिनदहाड़े गोली मारकर बाइक लूट के मामले में नामजद बनाये गये कांड संख्या-458/15 के अभियुक्त कांप मधेपुरा टोला निवासी राहुल कुमार यादव एवं विकास कुमार यादव के घर पर शुक्रवार को सौर बाजार थानाध्यक्ष रणवीर कुमार एवं ओपी अध्यक्ष मो इजहार आलम ने सशस्त्र बलों के साथ पहुंचकर परिजनों एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में इश्तेहार चिपकाया. घटना के बाद ओपी अध्यक्ष मो इजहार आलम दोनों बाइक लुटेरों की तलाश में सघन छापामारी कर गिरफ्तार का प्रयास कर रहे थे. लेकिन अब तक पुलिस को सफलता नहीं मिली है. इस बाबत ओपी अध्यक्ष ने बताया कि राहुल एवं विकास की गिरफ्तारी नहीं होने पर जल्द ही कानूनी प्रक्रिया के बाद कुर्की जब्ती की जायेगी. 0——————–बिचौलियों से कर्मियों को दूर रहने का निर्देश पतरघट. बीडीओ कर्पूरी ठाकुर द्वारा शुक्रवार को कार्यालय वेश्म में कर्मियों के साथ बैठक कर इंदिरा आवास, पुनर्वास, वृद्धावस्था पेंशन, कन्या विवाह योजना सहित जनहित से जुड़े योजनाओं की गहन समीक्षा करते हुए निर्देश देते हुए कहा कि ससमय सभी सरकारी कार्यों को संपादित करें. अनावश्यक किसी भी लाभुक को परेशान करने की पुरानी आदत बदलें. नियत समय से सभी कर्मी अपने कार्यालय पहुंचे. उन्होंने कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि किसी भी कार्यालय में सरकारी कर्मी के साथ बिचौलिया द्वारा बातचीत करते हुए पाया गया तो उनपर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी. प्रखंड कार्यालय में बिचौलिया को कागजात या किसी भी प्रकार के आवेदन के साथ पकड़ा गया तो, पकड़कर प्राथमिकी दर्ज कराकर जेल भेजा जायेगा. इधर बीडीओ के कड़े रुख अख्तियार किये जाने से पूर्व से कार्यालय में जमे बिचौलियों में हड़कंप मचा हुआ है. इस मौके पर प्रधान सहायक अरुण कुमार, नाजिर अशोक कुमार झा सहित सभी कर्मी मौजूद थे. ——–कई लोगों ने ग्रहण की कांग्रेस की सदस्यतासहरसा शहर. जिले के कई राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता व नेताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. रानी सिंह, सुलेखा देवी ने महिला कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है. वहीं रालोसपा जिलाध्यक्ष सूरज कुमार झा ने अपने पद से इस्तिफा देकर एनएसयूआई की सदस्यता ग्रहण की. एनएसयूआई की सदस्यता ग्रहण करने वालों में गोलू कुमार यादव, विशाल भारती, सुमित सिंह, भोजा, सुरजीत, गौरव, सुमित, अभिषेक, अफजल, शिवम, इंद्रजीत, प्रियदर्शनी, अनिश, जीमी, प्रदीप, अनुज, कृष्णा शामिल हैं. ——————50 हजार मूल्य के खाद-बीज की चोरी बनमा ईटहरी. रसलपुर चौक पर श्रीराम ट्रेडर्स में बुधवार की रात 50 हजार मूल्य के खाद डीएपी व गेहूं का बीज रसलपुर पंचायत के गणेश मंडल पिता स्व जगदेव मंडल द्वारा ताला तोड़कर सामान चुराने का मामला प्रकाश में आया है. मिली जानकारी के अनुसार बनमा ओपी में आवेदन देकर पीडि़त ने चोरों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की गुहार लगायी है. ओपी अध्यक्ष जितेन्द्र सहनी ने बताया कि मामले की जांच कर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. ——————-चावल घोटाले में नहीं हुई कार्रवाई बनमा ईटहरी. बीते 27 नवंबर को मकदमपुर प्राथमिक विद्यालय को कम चावल उपलब्ध कराने के बाद प्रधानाध्यापक अशोक रजक द्वारा पुलिस एवं विभाग को लिखित शिकायत किए जानेके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है. बता दें कि शिकायत के बाद मौके पर पहुंचे बीइओ समेत अन्य ने संवेदक द्वारा स्कूल को उपलब्ध कराये गए चावल की जांच की और भारी अनियमितता होने की बात कही थी. अधिकारियों ने चावल रखे उस कमरे को सील भी कर दिया एवं कहा कि वरीय अधिकारियों से अनुमति मिलने पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. लेकिन सप्ताह बीत जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों में लीपापोती किए जाने का संदेह गहराता जा रहा है. ———————-नि:शक्त जागरूकता शिविर आयोजित सहरसा शहर. अवर प्रादेशिक नियोजनालय के तत्वावधान में कोसी क्षेत्रीय नि:शक्त विधवा वृद्ध कल्याण समिति के प्रांगण में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन संगीत शिक्षक सह सलाहकार विकलांग संस्था केदारनाथ गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. मंच संचालन सचिव महानंदलाल दास ने किया. उन्होंने नि:शक्तों को सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया. महासचिव मोहन ने अतिथियों का स्वागत किया. अतिथि मो उस्मान, चिकित्सक डॉ बबन सिंह, अशोक कुमार मेहता, भोला राम, रामेश्वर प्रसाद सिंह, रसिक इन्द्रदेव साह ने नि:शक्तों को राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी. वहीं संस्था ने सुबह में रैली का आयोजन कर पांच सूत्री ज्ञापन डीएम को सौंपा. कार्यक्रम में संस्था के गोपाल दास, उमेश कुमार, पंकज कुमार, पूनम देवी, गौरीशंकर कामत, शिवराम शर्मा, शत्रुघ्न साह ने अपना-अपना योगदान दिया. ————सहरसा की कई डाक शाखा को सुपौल से जोड़ा गयासहरसा शहर. सहरसा डाक प्रमंडल के अंतर्गत सुपौल मुख्य डाकघर का उन्नयन सुपौल प्रधान डाक घर के रूप में किया गया है. कार्यारंभ डाक अधीक्षक सहरसा प्रमंडल शैलेंद्र कुमार मिश्र की देखरेख में किया गया. मालूम हो कि इस नव उन्नयित डाक घर सुपौल के लेखांतर्गत सुपौल जिले के कुल 18 उपडाक घरों व 163 शाखा डाक घरों को सहरसा से अलग कर एवं दो उपडाक घरों व इसके कुल 22 शाखा डाक घरों को मधुबनी डाकप्रमंडल से अलग कर सुपौल प्रधान डाकघर से जोड़ा गया है. ———————-मंत्री का अभिनंदन छह को नवहट्टा. महागठबंधन की बैठक शुक्रवार को अंसारूल खां के दरवाजे पर रामरूप यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में छह दिसंबर दुर्गास्थान नवहट्टा में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री सह महिषी के राजद विधायक डॉ अब्दुल गफूर का भव्य समारोह में नागरिक अभिनंदन करने का निर्णय लिया गया. जदयू प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह के संचालन में जिप सदस्य अशोक पासवान, जदयू प्रदेश महासचिव इश्तियाक खान, जिला जदयू उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, मकसूद आलम खां, कैलाश पंजियार, दिलीप चौधरी, निर्मल झा, राजकुमार यादव, सरवरी खातून, तिलकेश्वर भगत, संतोष सिंह, जियाउद्दीन, नवीन निषाद, सोहराब अली आदि ने अपने विचार व्यक्त किये. ————–हर्ष व्यक्त नवहट्टा. जदयू नेता विजय कुमार चौधरी के सर्वसम्मति से विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने पर जदयू नेताओं ने हर्ष व्यक्त किया है. हर्ष व्यक्त करने वालों में जदयू प्रदेश महासचिव इश्तियाक खान, युवाध्यक्ष शमशाद आलम, छात्र समागम प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुमार सिं ह आदि शामिल हैं. —————रहमानी के अमीरे शरियत चुने जाने पर बधाई नवहट्टा. वली रहमानी के इमारते शरिया के अमीरे शरियत चुने जाने पर प्रदेश जदयू महासचिव इश्तियाक खान ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा है कि बली रहमानी बिहार ही नहीं देश के एक धर्मनिरपेक्ष मार्गदर्शक हैं. हर्ष व्यक्त करने वालों में शमशेर आलम, मास्टर मजीद, कारी तौकिर, हाफिज महिउद्दीन, मो रिजवान, मो याकूब, मो इजहार, मौलाना अख्तर हुसैर, मास्टर अनिश, डॉ एम जलील, मो नईम, मो अयुब, सदरे आलम, युनूस भारती, मौलाना अब्दुल कारी सहित अन्य शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें