17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ जनवरी से 29 फरवरी तक बंद रहेगा जनसेवा का परिचालन

आठ जनवरी से 29 फरवरी तक बंद रहेगा जनसेवा का परिचालन इसी दौरान सहरसा-बरौनी एक्सप्रेस का भी परिचालन रहेगा बंद धुंध के बढ़ने की आशंका के मद्देनजर रेलवे ने लिया है फैसला प्रतिनिधि, सहरसा सदर जनवरी से फरवरी के बीच बढ़ते कुहासा की आशंका को देख रेलवे ने सहरसा-अमृतसर के बीच चलने वाली अप-डाउन जनसेवा […]

आठ जनवरी से 29 फरवरी तक बंद रहेगा जनसेवा का परिचालन इसी दौरान सहरसा-बरौनी एक्सप्रेस का भी परिचालन रहेगा बंद धुंध के बढ़ने की आशंका के मद्देनजर रेलवे ने लिया है फैसला प्रतिनिधि, सहरसा सदर जनवरी से फरवरी के बीच बढ़ते कुहासा की आशंका को देख रेलवे ने सहरसा-अमृतसर के बीच चलने वाली अप-डाउन जनसेवा एक्सप्रेस को लगभग दो महीने तक परिचालन बंद करने का आदेश निर्गत किया है. कुहासे के कारण ट्रेन दुर्घटना व ट्रेन के लेट चलने को लेकर होने वाली परेशानियों को देख जनसेवा का परिचालन आठ जनवरी से 29 फरवरी तक बंद रहेगा. वहीं सहरसा-बरौनी के बीच चलने वाली एक्सप्रेस गाड़ी को भी इस दौरान बंद रखने का निर्णय लिया गया है. रेल विभाग जहां कुहासे से उत्पन्न कठिनाई के कारण ट्रेन को बंद रखने का आदेश जारी किया है. वहीं सहरसा-अमृतसर के बीच चलने वाली एक्सप्रेस के बंद हो जाने से इस क्षेत्र के यात्रियों को भी काफी कठिनाई उठानी पड़ेगी. खासकर दिल्ली, पंजाब जाने वाले मजदूर किस्म के यात्रियों को इस ट्रेन के बंद रहने से काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा. मालूम हो कि सहरसा से प्रतिदिन उक्त रेलखंड के बीच चलने वाले इस ट्रेन से प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग रोजी रोटी की तलाश में इस ट्रेन से आना जाना होता है. कुछ दिनों के लिए अब इस ट्रेन से सफर करने वाले रेल यात्रियों को अन्य ट्रेनों का सहारा लेकर ही अमृतसर पंजाब का रुख करना होगा. फोटो- ट्रेन का लोगो लगा देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें