बैजनाथपुर : सौर बाजार थाना के बैजनाथपुर पुलिस शिविर क्षेत्र के बैजनाथपुर चौक स्थित बैजनाथपुर-सौर बाजार मुख्यमार्ग पर शक के आधार पर बारात गाड़ी सहित सात व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ हेतु शिविर में रखा. मिली जानकारी के अनुसार बारात गोपी कुमार पासी का गंगजला से मुंगेर के लिए रवाना हुआ था. इसी क्रम में बारात जा रही सरकारी गाड़ी बीआर-01-एसी-3476 से सात नवयुवक सवार थे.
गलत सूचना पर सदर थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, इंस्पेक्टर तुलसी राम पीछे से आये. पुलिस शिविर अध्यक्ष रुदल कुमार को दूरभाष पर सूचना दी. गश्ती के दौरान ही दल-बल के साथ बैजनाथपुर चौक पर पहुंच ने सोनवर्षा सड़क पर आगे से उन्हें रोका. पूछताछ के लिए शिविर ले जाया गया. सदर थानाध्यक्ष व इंस्पेक्टर ने पूछताछ करने के बाद बरात गाड़ी व सात व्यक्ति को छोड़ दिया. इसे लेकर 10.30 बजे रात्रि बैजनाथपुर चौक से मुंगेर हेतु बरात रवाना हुई.