19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधेशी आंदोलन के समर्थन में हम ने किया विरोध मार्च

मधेशी आंदोलन के समर्थन में हम ने किया विरोध मार्च सहरसा शहर. मधेशी आंदोलन के समर्थन में हिन्दुस्तानी आवाम मोरचा व फ्रेण्ड्स ऑफ आनंद के कार्यकर्ताओं ने राजन आनंद के नेतृत्व में वीर कुंवर सिंह चौक से समाहरणालय तक विरोध मार्च निकाला. प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से मिल प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. विरोध मार्च में […]

मधेशी आंदोलन के समर्थन में हम ने किया विरोध मार्च सहरसा शहर. मधेशी आंदोलन के समर्थन में हिन्दुस्तानी आवाम मोरचा व फ्रेण्ड्स ऑफ आनंद के कार्यकर्ताओं ने राजन आनंद के नेतृत्व में वीर कुंवर सिंह चौक से समाहरणालय तक विरोध मार्च निकाला. प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से मिल प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. विरोध मार्च में प्रदर्शनकारी नेपाल सरकार होश में आओ, मधेशियों से मत टकराओ, मधेशियों पर अत्याचार बंद करो आदि नारे लगा रहे थे. प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री से नेपाल में हस्तक्षेप कर ठोस समाधान की मांग की है, ताकि वहां स्थिति सामान्य हो सके. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि समय रहते सरकार अगर सचेत नहीं होती है तो नेपाल में चीन का हस्तक्षेप बढ़ेगा तथा तिब्बत की तरह नेपाल हमारे हाथों से फिसल जायेगा जो राष्ट्रहित के लिए अहितकर होगा. —————–रविदासिया धर्म संगठन कमेटी गठित नवहट्टा. अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन के प्रखंड संयोजक भागवत राम की अध्यक्षता में सात पंचायत के कमेटी का गठन किया गया. कोषाध्यक्ष रामविलास राम ने बताया कि नवहट्टा पूर्वी, पश्चिमी, मोहनपुर, खड़का तेलवा, कासिमपुर, केदली एवं चंद्रायण में पंचायतस्तरीय कमेटी का गठन किया गया है. इस मौके पर नारायण राम, सहदेव राम, मुनी राम, बेचन राम, तुलमोहन राम, सियाशरण राम, पृथ्वी राम, मोहन राम, पितांबर राम, हरिहर राम, अर्जुन राम सहित अन्य मौजूद थे. ——————-गुरु गोष्ठी का आयोजन नवहट्टा. प्रखंड संसाधन केंद्र में गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी को संबोधित करते हुए बीईओ राजेन्द्र पांडेय ने प्रधानाध्यापक को नियमित विद्यालय में ससमय आने व समन्वयक को विद्यालय का निरीक्षण करने का निर्देश दिया. इस मौके पर ओजैर अहमद, चंद्रभूषण झा, जयनारायण यादव, रविन्द्र सिंह, रितलाल पासवान, धीरेन्द्र वर्मा, राजाराम पासवान आदि मौजूद थे. ————–छात्र-अभिभावक मिलन समारोह सात को सहरसा शहर. मनोहर लाल टेकरीवाल सहरसा कॉलेज में छात्र उपस्थिति को लेकर प्राचार्य डॉ केपी यादव ने सात दिसंबर को छात्र-अभिभावक मिलन समारोह का आयोजन किया है. इस कार्यक्रम में भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ जेपीएन झा अभिभावकों से छात्र उपस्थिति पर परिचर्चा करेंगे. कॉलेज प्राचार्य डॉ यादव ने बताया कि 75 प्रतिशत उपस्थिति के बगैर छात्रों को परीक्षा प्रपत्र भरने नहीं दिया जायेगा. ऐसे में छात्रों की भविष्य को देखते हुए अभिभावकों से वार्ता आवश्यक नजर आयी. अभिभावकों को भी जानकारी दी जायेगी साथ ही छात्र हित में उन्हें कॉलेज भेजने का आग्रह किया जायेगा. उन्होंने कहा कि नियमित वर्ग संचालन के बाद भी छात्र उपस्थिति कम रहती है. इसे ध्यान में रखते हुए यह आयोजन किया जा रहा है. अंतर स्नातक के छात्राओं का पोशाक राशि कॉलेज को उपलब्ध हो गयी है. नामांकित छात्राएं आवेदन समर्पित कर अपनी-अपनी राशि का उठाव कर सकती है. —————-नि:शक्त रैली का आयोजन सिमरी बख्तियारपुर. विश्व विकलांग दिवस एवं प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद के जन्म दिवस पर विराट विकलांग सेवा कल्याण समिति सिमरी बख्तियारपुर के सचिव मो आफताब आलम के नेतृत्व में विशाल रैली निकाली गयी. उक्त रैली बाजार भ्रमण कर प्रखंड एवं अनुमंडल कार्यालय पहुंच विकलांगों के जागरूकता से संबंधित नारे लगाये. डाक बंगला चौक स्थित विकलांग कार्यालय में बीडीओ चंदा कुमारी ने 150 महिला-पुरुष नि:सहाय नि:शक्तों के बीच कंबल का वितरण की. सचिव आफताब आलम ने नि:शक्तों को सरकार द्वारा प्रदत्त सुविधा देने की मांग बीडीओ से की. बीडीओ चंदा कुमारी ने हर संभव मदद करने का आश्वासन दी. इस अवसर पर सचिव आफताब आलम, केवल किशोर साह, उस्मान खां, राजकिशोर शर्मा, सोहराब आलम, इन्द्रदेव लाल शर्मा, औजेर आलम, संजय मेहता, मंजरी खातून, रिता देवी, शकुंतला देवी, विकास कुमार यादव, कुमोद मुखिया, धीरेन्द्र मोदी आदि उपस्थित थे. —————–दूसरे दिन भी हुई वाहन चेकिंग सहरसा सिटी. सदर थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहो पर दुसरे दिन गुरुवार को भी सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि शहर के तिवारी टोला चौक, सर्वा ढाला, रिफ्यूजी कॉलोनी चौक व शिवपुरी चौक पर चेक पोस्ट बना कर वाहनों की जांच की गयी. —————स्वच्छता शिविर का आयोजन पतरघट. स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत जिला जल एवं स्वच्छता समिति द्वारा बुधवार को मध्य विद्यालय विशनपुर में शिविर का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता मुखिया प्रेरणा शास्त्री ने की. कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला जल स्वच्छता समिति के अजय कुमार ठाकुर ने उपस्थित वार्ड सदस्यों एवं ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य है कि वर्ष 2015-16 के वित्तीय वर्ष में चयनित पंचायतों में शिविर लगाकर जिनके द्वारा शौचालय पूर्णरूपेण बना लिया गया है उन सबों को ऑन स्पॉट आवेदन लेकर स्वीकृत करते हुए उन लाभुकों को सरकारी सहायता राशि प्रदान की जायेगी. ताकि शहर से लेकर गांव तक सबको शौचालय की सुविधा मिल सके. खुले में शौचमुक्त समाज का निर्माण किया जा सके. पंचायत की मुखिया प्रेरणा शास्त्री ने उपस्थित वार्ड सदस्यों से वार्ड नंबर आठ एवं दो को संपूर्ण शौचालययुक्त वार्ड घोषित करने को कहा. इस पर वार्ड नंबर दो के वार्ड आयुक्त उमेश शर्मा, कामेश्वर शर्मा, कारी यादव, अजय सिंह, वीरेन शर्मा, परशुराम यादव, सियाशरण शर्मा सहित दर्जनों ने उक्त शिविर में ही सवाल खड़ा करते हुए कहा कि पूरे विशनपुर पंचायत में किसी खास समुदाय को व्यक्ति विशेष रूप से शौचालय बना दिये जाने से संपूर्ण पंचायत शौचालय युक्त कैसे हो सकता है. उनलोगों ने संपूर्ण शौचालययुक्त पंचायत घोषित किये जाने की बात कहे जाने पर अधिकारियों के सामने ही स्थलीय जांच करने की मांग उठा दी. इससे उपस्थित स्वच्छता समिति के अधिकारी की स्थिति खुद हास्यास्पद हो गयी. इसके कारण सभी अधिकारी बिना भौतिक सत्यापन किये वापस हो गये. वार्ड सदस्य उमेश शर्मा के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर बताया कि उक्त पंचायत के कुछेक लोगों के दरवाजे पर शौचालय बन जाने से संपूर्ण पंचायत शौचालययुक्त नहीं हो जाता है. उनलोगों ने स्थलीय जांच करने की मांग करते हुए बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़े की आशंका जाहिर करते हुए कागज पर प्रक्रिया पूरी कर लूट खसोट किये जाने की बात कही. ग्रामीणों ने कहा कि अगर इस पूरे मामले का खुलासा जल्द नहीं किया गया तो हमलोग जिले के आलाधिकारियों से मिलकर विधिसम्मत कानूनी कार्रवाई की मांग करेंगे. ————गलत सूचना पर पुलिस ने रोकी बरात गाड़ीबैजनाथपुर. सौर बाजार थाना के बैजनाथपुर पुलिस शिविर क्षेत्र के बैजनाथपुर चौक स्थित बैजनाथपुर-सौर बाजार मुख्यमार्ग पर शक के आधार पर बारात गाड़ी सहित सात व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ हेतु शिविर में रखा. मिली जानकारी के अनुसार बारात गोपी कुमार पासी का गंगजला से मुंगेर के लिए रवाना हुआ था. इसी क्रम में बारात जा रही सरकारी गाड़ी बीआर-01-एसी-3476 से सात नवयुवक सवार थे. गलत सूचना पर सदर थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, इंस्पेक्टर तुलसी राम पीछे से आये. पुलिस शिविर अध्यक्ष रुदल कुमार को दूरभाष पर सूचना दी. गश्ती के दौरान ही दल-बल के साथ बैजनाथपुर चौक पर पहुंच ने सोनवर्षा सड़क पर आगे से उन्हें रोका. पूछताछ के लिए शिविर ले जाया गया. सदर थानाध्यक्ष व इंस्पेक्टर ने पूछताछ करने के बाद बरात गाड़ी व सात व्यक्ति को छोड़ दिया. इसे लेकर 10.30 बजे रात्रि बैजनाथपुर चौक से मुंगेर हेतु बरात रवाना हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें