मार्च तक सहरसा-पूर्णिया रेल परिचालन होगा बहाल : डीआरएम अमान परिवर्तन को धीमी देख में तेजी लाने का दिया निर्देश सहरसा से पूर्णिया कोर्ट तक निरीक्षण कर देर शाम लौटे डीआरएम प्रतिनिधि, सहरसा सदर वर्ष 2008 के कुसहा त्रासदी के बाद सहरसा-पूर्णिया रेलखंड की ठप रेल परिचालन को बनमनखी से पूर्णिया तक अमान परिवर्तन पूरा करने के बाद इसी वित्तीय वर्ष के मार्च तक फिर से सहरसा-पूर्णिया सीधी रेल सेवा परिचालन बहाल होने की संभावना जगी है. सहरसा में जीएम के संभावित यात्रा को लेकर दूसरी बार गुरुवार को सहरसा-बनमनखी रेलखंड का निरीक्षण कर लौटने के बाद समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम सुधांशु शर्मा ने मार्च 2016 तक सहरसा-पूर्णिया रेल परिचालन को शुरू करने की बात दुहरायी है. बनमनखी-पूर्णिया के बीच चल रहे अमान परिवर्तन के कार्य को गुरुवार को डीआरएम सहित रेलवे के वरीय अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया. सहरसा से बनमनखी तक स्पेशल ट्रेन से स्टेशनों का निरीक्षण करने के बाद बनमनखी से पूर्णिया कोर्ट तक ट्राली से चल रहे अमान परिवर्तन के कार्य का जायजा लिया. पूर्णिया-से पूर्णिया कोर्ट तक नई रेलवे द्वारा अमान परिवर्तन के कार्य को धीमी देख पूर्व मध्य रेलवे समस्तीपुर मंडल के डीआरएम ने हालांकि थोड़ी नाराजगी जाहिर की. लेकिन उन्होंने उम्मीद जताया कि एनई रेलवे भी पूर्णिया से पूर्णिया कोर्ट तक अमान परिवर्तन के कार्य में तेजी लाकर जल्द ही पूरा कर देंगे. इसके बाद सीआरएसटी के निरीक्षण के बाद अंतिम रूप से बनमनखी से पूर्णिया तक ट्रेन दौड़ाने की हरी झंडी मिलते ही सहरसा-पूर्णिया रेलखंड का परिचालन सात साल के बाद फिर से चालू हो जायेगा. अमान परिवर्तन के कार्यों में तेजी लाने व मार्च तक ट्रेन परिचालन बहाल करने की संभावना को देख रेल अधिकारियों के लगातार दौरे को देख अब इस क्षेत्र के लोगों में भी सहरसा-पूर्णिया रेल परिचालन शुरू होने की उम्मीद जग गयी है. डीआरएम ने सहरसा-बनमनखी के बीच स्टेशनों का रुक -रुक कर निरीक्षण किया. इस दौरान स्टेशनों के साफ-सफाई की कमी को लेकर भी डीआरएम ने अधिकारियों की जमकर क्लास ली. बनमनखी से देर शाम निरीक्षण कर सहरसा लौटने के बाद स्टेशन पर चल रहे प्लेटफार्म निर्माण के कार्यों का भी डीआरएम ने अवलोकन किया. निरीक्षण के दौरान प्लेटफार्म संख्या दो के उत्तरी छोड़ पर टाइल्स बिछा रहे संवेदक को डीआरएम ने चौबीसों घंटे दिन रात कार्य में तेजी लाने का निर्देश देते इसे जल्द पूरा करने की बात कही. इस मौके पर डीआरएम के साथ सीनियर डीसीएम बीएनपी वर्मा, सीनियर डीओएम बीके दास, स्थानीय रेल अधिकारी एसएस नवीन चंद्र यादव, आईओडब्ल्यू प्रभात रंजन, आरपीएफ सबइंस्पेक्टर रमेश कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद थे. फोटो-डीआरएम 21- सहरसा जंक्शन पर अधिकारियों को निर्देश देते डीआरएम
BREAKING NEWS
मार्च तक सहरसा-पूर्णिया रेल परिचालन होगा बहाल : डीआरएम
मार्च तक सहरसा-पूर्णिया रेल परिचालन होगा बहाल : डीआरएम अमान परिवर्तन को धीमी देख में तेजी लाने का दिया निर्देश सहरसा से पूर्णिया कोर्ट तक निरीक्षण कर देर शाम लौटे डीआरएम प्रतिनिधि, सहरसा सदर वर्ष 2008 के कुसहा त्रासदी के बाद सहरसा-पूर्णिया रेलखंड की ठप रेल परिचालन को बनमनखी से पूर्णिया तक अमान परिवर्तन पूरा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement