कुशल शासक व सादगी के प्रतीक थे डॉ राजेंद्र प्रसाद कांग्रेस कार्यालय में डॉ राजेंद्रप्रसाद की मनायी गयी जयंती प्रतिनिधि, सहरसा सदर भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्रप्रसाद की जयंती समारोह गुरुवार को कांग्रेस कार्यालय परिसर में आयोजित की गयी. स्व प्रसाद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते कांग्रेसियों ने उन्हें सफल शासक व सादगी का प्रतीक बताया. कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ विद्यानंद मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित जयंती समारोह को संबोधित करते उन्होंने राजेंद्रबाबू की कार्यकुशलता की चर्चा करते उनके कुशाग्र बुद्धि व कुशल प्रशासक बताया. उन्होंने कहा कि डॉ राजेंद्र प्रसाद देश के सर्वोच्च पद पर रहते हुए भी हमेशा ही सादगी भरा जीवन को जीने में विश्वास करने वाले व्यक्ति रहे. उनकी सादगी से कांग्रेसियों को सीख लेकर देश व समाज हित में काम करने की प्रेरणा लेनी चाहिए. मौके पर पूर्व विधान पार्षद मो इसराइल राईन ने कहा कि राजेंद्र बाबू जैसे लोग बिहार में जन्म लेने के बावजूद देश के गौरव रहे. प्रदेश कांग्रेस महासचिव केशर कुमार सिंह ने उनके सादगी भरे जीवन को याद करते हुए देश हित में उनके त्याग व बलिदान को याद किया. स्व प्रसाद की सादगी भरे जीवन की तुलना किसी दूसरे से नहीं की जा सकती. वरीय जिला उपाध्यक्ष कुमार हीरा प्रभाकर व रमेन्द्र प्रताप बब्बू ने भी स्व प्रसाद के देश हित में कृति की चर्चा करते मौजूद लोगों से उनके पथ पर चलने की संकल्प लेकर पार्टी को मजबूत करने की बात कही. मौके पर प्रदेश सचिव रामसागर पांडेय, गुणेश्वर सिंह, नईमउद्दीन, डॉ मोइजउद्दीन, प्रवक्ता कुमोद कुमार सिंह, साबिर हुसैन, मंजित सिंह, प्रशांत यादव, गोपाल प्रसाद सिंह, बद्री यादव, प्रो अश्वनि सिंह, गंगा राय, मो रोजित राईन, नरेशचंद्र अकेला, ग्यासउद्दीन, मीर कुद्दुस, भरत झा, बैजनाथ झा, रामशरण कुमार, गौतम भगत, रविंद्र कामत, शोभा कांत झा, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष सुदीप सुमन, किरण वर्मा, किरण मेहता, रानी सिंह, विनोद मिश्र, मो फिरोज समेत दर्जनों कांग्रेसी मौजूद थे. फोटो-जयंती 4- डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित करते कांग्रेसी
BREAKING NEWS
कुशल शासक व सादगी के प्रतीक थे डॉ राजेंद्र प्रसाद
कुशल शासक व सादगी के प्रतीक थे डॉ राजेंद्र प्रसाद कांग्रेस कार्यालय में डॉ राजेंद्रप्रसाद की मनायी गयी जयंती प्रतिनिधि, सहरसा सदर भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्रप्रसाद की जयंती समारोह गुरुवार को कांग्रेस कार्यालय परिसर में आयोजित की गयी. स्व प्रसाद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते कांग्रेसियों ने उन्हें सफल शासक व सादगी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement