29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एलपीजी: संभलिये, जिंदगी व ऊर्जा दोनों हैं अनमोल

एलपीजी: संभलिये, जिंदगी व ऊर्जा दोनों हैं अनमोल प्रभात खासपैसा बचाने के चक्कर में जिंदगी व कानून को दे रहे चुनौतीव्यवसायिक प्रतिष्ठानों में घरेलू गैससिलिंडर का हो रहा धड़ल्ले से प्रयोगचार पहिया वाहनों में भी एलपीजी का हो रहा उपयोगप्रतिनिधि, सहरसा नगरजिंदगी व ऊर्जा दोनों अनमोल है. इसे कायम रखना हमारा दायित्व व अधिकार दोनो […]

एलपीजी: संभलिये, जिंदगी व ऊर्जा दोनों हैं अनमोल प्रभात खासपैसा बचाने के चक्कर में जिंदगी व कानून को दे रहे चुनौतीव्यवसायिक प्रतिष्ठानों में घरेलू गैससिलिंडर का हो रहा धड़ल्ले से प्रयोगचार पहिया वाहनों में भी एलपीजी का हो रहा उपयोगप्रतिनिधि, सहरसा नगरजिंदगी व ऊर्जा दोनों अनमोल है. इसे कायम रखना हमारा दायित्व व अधिकार दोनो ही है. इसके बावजूद चंद रूपया बचाने के चक्कर में लोग कानून तोड़ने के साथ-साथ अपनी जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं. स्थानीय स्तर पर घरेलू गैससिलिंडर का धड़ल्ले से व्यवसायिक कार्यों में उपयोग होता है. शादी-विवाह समारोह में लोग घरेलू गैस की खपत कर ही रहे हैं, दूसरी तरफ शहर के होटलों में अनुदानित दर पर उपलब्ध ऊर्जाका प्रयोग किया जा रहा है. ज्ञात हो कि घरेलू गैस का व्यवसायिक उपयोग ही किल्ल्त की बड़ी वजह बन कर सामने आ रही है. गोरखधंधे में होटल है सबसे आगेभारत सरकार द्वारा सब्सिडी रेट पर उपलब्ध कराये जाने वाले घरेलू गैस का उपयोग शहर के होटलों में किया जाता है. जहां व्यवसायिक सिलिंडर उपयोग करने की अनुमति है. ज्ञात हो कि घर में उपयोग के लिए आपूर्ति किये जाने वाले लाल रंग की सिलिंडर की कीमत नीले रंग की व्यवसायिकसिलिंडर से अपेक्षाकृत काफी कम रहती है. जिसका फायदा होटल संचालक उठा रहे हैं. गाड़ियों में भी हो रहा उपयोगएलपीजी गैस के दुरुपयोग के मामले में वाहनों की तादाद भी काफी बढ़ गयी है. इन वाहनों में पेट्रोल व डीजल के वैकल्पिक रुप में गैससिलिंडर का उपयोग किया जाता है. ज्ञत हो कि 14 लीटर के वजन वालीसिलिंडर पर वाहन चालक लगभग हजार किमी की दूरी आसानी से तय कर लेते हैं. जिसमें दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. रीफिलिंग का होता है खेलगांव हो या शहर आपको हर जगह पांच लीटर के छोटे गैससिलिंडर में रीफिलिंग का धंधा खूब फल-फूल रहा है. जबकि पेट्रोलियम मंत्रालय स्वयं पांच लीटर वजन वालेसिलिंडर बिक्री के लिए उतारती है. दुर्घटना की रहती है संभावनाहोटल या शादी समारोह के उपयोग में लाये जाने वाली भट्ठी चुल्हा की बनावट व्यवसायिकसिलिंडर के अनुरूप होती है. लेकिन उसका उपयोग घरेलूसिलिंडर में करने सेसिलिंडर से पाइप में प्रवाहित गैस का दबाव ज्यादा रहता है. जिससे दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है. इसके अलावा वाहनों के इंजन व वायरिंग पूर्णरुपेण पेट्रो तकनीक पर आधारित रहती है. जिसे गैस किट के सहारे संचालित करने पर वाहन के बाह्य व आंतरिक दोनो वातावरण गर्म हो जाता है. जिससे चलती गाड़ी में कभी भी आग लग जाती है. फोटो- एलपीजी 6- होटल संचालक करते है घरेलू एलपीजी का उपयोगफोटो- एलपीजी 7- पांच लीटर वाला छोटा सिलिंडर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें