21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आईएमए ने एड्स के प्रति लोगों को किया जागरूक

आईएमए ने एड्स के प्रति लोगों को किया जागरूक सहरसा शहर. विश्व एड्स दिवस पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन सहरसा इकाई द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. एसोसियेशन अध्यक्ष डॉ जितेंद्र कुमार सिंह, सचिव डॉ गणेश कुमार, मुख्य संरक्षक डॉ जगदीश चंद्रा, संरक्षक डॉ अबुल कलाम आदि ने जागरूकता ही एड्स जैसे बीमारी के बचाव को […]

आईएमए ने एड्स के प्रति लोगों को किया जागरूक सहरसा शहर. विश्व एड्स दिवस पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन सहरसा इकाई द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. एसोसियेशन अध्यक्ष डॉ जितेंद्र कुमार सिंह, सचिव डॉ गणेश कुमार, मुख्य संरक्षक डॉ जगदीश चंद्रा, संरक्षक डॉ अबुल कलाम आदि ने जागरूकता ही एड्स जैसे बीमारी के बचाव को बताया. उन्होंने कहा कि असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित खून चढ़ाने, संक्रमित इंजेक्शन व समलैंगिकता इस बीमारी का मुख्य कारण है. उन्होंने कहा कि एड्स की जानकारी रखना तथा इससे बचकर रहना ही बचाव है. एड्स पीडि़त मां से बच्चों को जन्म के समय या ग्रसित मां के दूध पीने से हो सकता है. उन्होंने कहा कि राज्य के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर एड्स से बचाव के मुफ्त परामर्श एवं जांच की सुविधा, यौन रोग से ग्रसित व्यक्तियों को एचआईवी का खतरा अधिक रहता है. राज्य के सभी 38 जिलों में 36 रक्त अधिकोष कार्यरत है जो रक्तदान के माध्यम से होने वाले संक्रमण के रोकथाम के लिए सहयोगी है. इससे बचाव सरकार ही नहीं अपितु बुद्धिजीवियों को भी आगे आ लोगों को जागरूक करना चाहिए. एड्स ग्रसित व्यक्ति चिकित्सा केन्द्रों पर सही इलाज करायें. ————-जमीन विवाद को ले दिया आवेदन बैजनाथपुर. सौर बाजार थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर पुलिस शिविर अंतर्गत गम्हरिया पंचायत के वार्ड नंबर आठ निवासी शशिभूषण झा ने पुलिस शिविर में आवेदन देकर पूर्व से चली आ रही जमीनी विवाद को लेकर न्याय की गुहार लगायी है. आवेदन में कहा है कि पूर्व में मेरे पिताजी द्वारा कुछ जमीन केवाला लिया गया था. केवाला वाला जमीन को बैजनाथपुर गांव के दिलीप यादव ने दुबारा केवाला कराकर जमीन को अपने कब्जे में लेने का प्रयास कर रहा है. पूर्व से चली आ रही जमीनी विवाद को लेकर कोर्ट में 144 के तहत मामला चल रहा है. इस संबंध में शिविर अध्यक्ष रूदल कुमार ने कहा कि पूर्व से चली आ रही जमीनी विवाद को लेकर कार्रवाई की जा रही है. ————-बैजनाथपुर में लाखों की चोरी बैजनाथपुर. सौर बाजार थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर पुलिस शिविर अंतर्गत बैजनाथपुर के वार्ड नंबर-नौ एवं 10 में अज्ञात चोरों ने सोमवार की मध्य रात्रि चोरी की. चोर वार्ड नंबर नौ निवासी निरंजन साह, रविंद्र साह, वार्ड नंबर 10 निवासी प्रमोद ठाकुर, बेचनी देवी के घर की दीवार में सेंध मार कर अंदर घुस गये. चारों घरों का बक्सा लेकर फरार हो गये. जिसमें जेवर, कपड़ा, बरतन सहित 50 हजार नकद थे. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस शिविर को दी. शिविर अध्यक्ष रूल कुमार ने घटनास्थल की जांच की. जानकारी के बाद स्थानीय मुखिया पंकज कुमार, संजय यादव, अवधेश कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया. पीडि़तों से आवेदन लिखवाकर बैजनाथपुर पुलिस शिविर को दिया गया. —————–जमीन विवाद में मारपीट बैजनाथपुर. सौर बाजार थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर पुलिस शिविर अंतर्गत खजुरी पंचायत के बनचोलहा गांव में पूर्व से चली आ रही जमीनी एवं रास्ते की विवाद चाचा-भतीजा में भीषण मारपीट हुई. जिसमें गंभीर रूप से जख्मी साजन सिंह एवं सुनीता देवी को सदर अस्पताल में भरती करवाया गया. मिली जानकारी के अनुसार साजन सिंह एवं उनके भाई स्व रामसेवक सिंह के पुत्र बिटू सिंह, मंगल सिंह एवं छोटू सिंह के बीच कई वर्षों से दरवाजे से आंगन जाने के लिए जमीनी विवाद चल रहा था. बिटू सिंह के द्वारा रास्ता रोकने पर साजन सिंह बगल के जमीन के बंटवारा को मानने को तैयार नहीं थे. उसे मना कर दिया था. इसी क्रम में मेड़ तोड़ने के उपरांत बिटू सिंह को रोकने पर बिटू अपने दो भाई मंगल सिंह एवं छोटू सिंह सहित अज्ञात लोगों द्वारा साजन सिंह को मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया गया. झगड़ा देखने के क्रम में पड़ोसी मुन्ना सिंह की पत्नी सुनीता देवी बीच बचाव करने गयी. जिसमें चोट लगने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. बिटू सिंह हथियार सहित तीन कमान से लैस होकर मारपीट कर रहा था. सूचना मिलने पर सहरसा सदर डीएसपी सुबोध विश्वास दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. दोषियों को गिरफ्तार कर मामले को शांत कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें