सहरसा नगर. रविवार को शहरी क्षेत्र की जन समस्याओं को लेकर नगर कांग्रेस कमेटी की बैठक अध्यक्ष मंजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि भ्रष्ट अधिकारी व भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए कांग्रेस आगामी योजना पर कार्य करेगी. मौजूद जिलाध्यक्ष प्रो विद्यानंद मिश्र ने कहा कि कांग्रेस महात्मा गांधी की पार्टी है.
हमें पार्टी को रचनात्मक कार्यो के माध्यम से बापू के सपनों को पूर्ण करना है. उन्होंने कहा कि शहर में नगर परिषद अपने दायित्व को पूरा करने में असफल दिख रही है. सड़कों की बदहाली, ओवरब्रिज की समस्या सहित अन्य मामलों को क्रमवार ढंग से उठाया जायेगा. उन्होंने कहा कि नगर को बदहाली से मुक्त कराने के लिए कांग्रेस जनों को एकजुट होना होगा.
इस मौके पर नौ सदस्यीय योजना समिति भी गठित की गयी. बैठक में पार्टी के कुमार हीरा प्रभाकर, मुकेश झा, सुदीप सुमन, विरेंद्र नारायण सिंह, संजय यादव, प्रो अश्विनी सिंह, नागेश्वर यादव, रामसागर पांडेय, भरत झा, अजय कुमार सिंह, शंकर कुमार, चत्रभुज केशरी, मो साबिर हुसैन सहित अन्य मौजूद थे.