वही 14 अप्रैल को गांधी मैदान में आयोजित बूथ स्तरीय सम्मेलन में जिला से पांच हजार कार्यकर्ताओं के जाने की बात भी कही गयी.
भाजपा स्थापना दिवस के अवसर पर एक से छह अप्रैल तक प्रत्येक बूथ संयोजक के घर पर झंडोत्ताेलन व प्रत्येक बूथ पर एक सौ लोगों को सदस्य बनाया जायेगा. बैठक में कार्यक्रम की सफलता के लिए विधानसभा प्रभारी नियुक्त किया गया. इसके लिए नवीन पांडे को सहरसा, दिवाकर सिंह को सिमरी बख्तियारपुर, मदन चौधरी को सोनवर्षा, संजीव कुमार को महिषी विधानसभा का प्रभारी मनोनीत किया गया. बैठक में विनय झा, श्रीकृष्ण झा, अरविंद सिंह, मनोज यादव, शिव भूषण सिंह, दिनेश यादव, भाई भीएस, नमिता पाठक, महताब आरिफ, जीशू सिंह, हीरेंद्र मिश्र, ब्रजमोहन पासवान, मिहिर झा, मोहन झा, युगल किशोर भीमसेरिया आदि मौजूद थे.