राजस्व संग्रहण में बढ़ोतरी सबकी जिम्मेवारीः अमित कुमार सहरसा . विद्युत विभाग के सहायक विद्युत अभियंता राजस्व ने सभी संबंधित मीटर रीडरों व सभी आरआरएफ को राजस्व संग्रहण में बढ़ोतरी को लेकर निर्देशित किया है. उन्होंने कहा कि राजस्व संग्रहण में बढ़ोतरी की जिम्मेवारी सबकी है. बिना सभी के सहयोग के यह कार्य संभव नहीं है. जितने भी मीटर रीडर हैं, वे शत प्रतिशत मीटर मान पठन के आधार पर विपत्र निर्गत करें. कहीं भी कोई परेशानी हो तो उसे शीघ्र दूर करें व जरूरत पड़े तो संबंधित अधिकारियों का सहयोग लें. विद्युत कार्यपालक अभियंता अमित कुमार ने बताया कि प्रशाखा के तहत जितने भी बकायेदार उपभोक्ता हैं, उनके घर-घर जाकर विपत्र निर्गत करें व राजस्व संग्रहण करें. साथ ही इस संबंध में बताया कि मार्च महीने में अब तक लगभग ग्रामीण एवं शहरी 2275 लोगों का बकाया जमा नहीं करने के कारण विद्युत संबंध काटा गया है एवं 51 लोगों पर विद्युत ऊर्जा से संबंधित लगभग 17 लाख रुपये का फाइन किया गया है. शीर्ष कंपनी की कोशिश है कि वह बिल वसूल कर नुकसान कम करें. जिससे लोगों को विद्युत बिल देने में परेशानी नहीं हो. नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड पटना द्वारा राजस्व की वसूली करने के लिए सभी पंचायत के विभिन्न गावों मे आरआरएफ द्वारा कार्य किया जा रहा है. साथ ही प्रमंडल स्तर से भी स्पेशल टीम हर गांव में भेजा जा रहा हैं. साथ ही बकाया जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं का विद्युत संबंध विच्छेद किया जा रहा है. जिन उपभोक्ताओं द्वारा बिना विद्युत कनेक्शन लिए हुए विद्युत की चोरी करते हैं, उनके ऊपर प्राथमिकी भी दर्ज की जा रही है. उन्होंने कहा कि विद्युत उपभोक्ता विद्युत विपत्र सुधार, बिजली बिल प्राप्त नहीं हो रहा है का निदान, समस्या का समाधान अपने नजदीकी प्रशाखा या अवर प्रमंडल कार्यालय में आवेदन देकर करा सकते हैं. प्राप्त शिकायतों के एक सप्ताह के अंदर सुधार कर लिए जाने का प्रयास किया जायेगा. विद्युत कार्यपालक अभियंता अमित कुमार ने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि अपना अपना विद्युत बकाया राशि जल्द से जल्द जमा करा लें एवं अनावश्यक परेशानी से बचें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

