सहरसा : न जाने एक बूढा बंदर कैसे सहरसा जंक्शन के अंदर मंगलवार को घुस आया. पहले तो प्लेटफॉर्म पर खड़े यात्री भयभीत हुए, लेकिन बंदर ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया.
Advertisement
…एक बंदर, सहरसा जंक्शन के अंदर
सहरसा : न जाने एक बूढा बंदर कैसे सहरसा जंक्शन के अंदर मंगलवार को घुस आया. पहले तो प्लेटफॉर्म पर खड़े यात्री भयभीत हुए, लेकिन बंदर ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया. करीब 30 मिनट तक प्लेटफॅार्म के अंदर बंदर उछल-कूद मचाता रहा. बाद में ट्रेन में यात्रियों ने वीडियो बनाकर व सेल्फी भी […]
करीब 30 मिनट तक प्लेटफॅार्म के अंदर बंदर उछल-कूद मचाता रहा. बाद में ट्रेन में यात्रियों ने वीडियो बनाकर व सेल्फी भी ली. दरअसल मंगलवार को दोपहर साढ़े बारह बजे एक बंदर कहीं से प्लेटफॉर्म नंबर दो पर घुस आया. उस समय सहरसा-राजेंद्रनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस और सियालदह-सहरसा एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म पर खड़ी थी. जाहिर है यात्रियों की भीड़ भी काफी संख्या में थी.
एक बंदर उछल-कूद मचाकर प्लेटफॉर्म नंबर दो पर घुस आया. पहले तो यात्री भयभीत हुए. वहीं बंदर भी यात्रियों की भीड़ देखकर डर गया. वह धीरे-धीरे प्लेटफॉर्म की ओर बढ़ता गया. यात्री भय से दूर भगने लगे. लेकिन बंदर ने किसी का कुछ नुकसान नहीं पहुंचाया. मंगलवार का दिन होने की वजह से कुछ यात्रियों ने इसे बजरंगबली का रूप मानकर लड्डू व फल खाने के लिए दिये.
लेकिन बंदर ने कुछ नहीं खाया. चुपचाप यात्री व बच्चों के साथ मस्ती करता रहा. जब यात्रियों ने देखा कि बंदर कोई नुकसान नहीं पहुंचा रहा है तो यात्रियों ने बंदर के साथ सेल्फी ली और उछल कूद करते वीडिया भी बनाया. रेल कर्मचारी भी बंदर की हरकत देखने लगे. करीब 30 मिनट के बाद बंदर दूसरे प्लेटफॉर्म पर चला गया. इसके बाद धीरे-धीरे बाहर सुनसान जगह देखकर वाशिंग पिट की ओर निकल गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement