सहरसा : गंगजला ढाला से थाना चौक तक सड़क निर्माण के कारण वाहनों की आवाजाही बंद हो गयी है. जिसके कारण बंगाली बाजार ढाला पर वाहनों का अत्यधिक दबाव शनिवार से बना हुआ है. सोमवार को भी दिन भर लोग जाम मे फंसे रहे. पूरा शहर दिन भर जाम की चपेट में रहा. शंकर चौक से भीआईपी रोड, महावीर चौक, डीबी रोड, थाना चौक में घंटों लोग जाम में फंसे रहे. पैदल चलने वाले लोगों को भी घंटों जाम में खड़ा रहना पड़ा.
Advertisement
हो रहा सड़क निर्माण, जाम में दबा शहर
सहरसा : गंगजला ढाला से थाना चौक तक सड़क निर्माण के कारण वाहनों की आवाजाही बंद हो गयी है. जिसके कारण बंगाली बाजार ढाला पर वाहनों का अत्यधिक दबाव शनिवार से बना हुआ है. सोमवार को भी दिन भर लोग जाम मे फंसे रहे. पूरा शहर दिन भर जाम की चपेट में रहा. शंकर चौक […]
दिन भर रह-रह कर जाम लगता रहा. जाम हटाने के लिए ट्रैफिक पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. मकर संक्रांति पर्व और चल रही परीक्षा के कारण शहर मे भीड़ बढ़ गयी है. स्थिति की भयावहता का अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है कि जाम के कारण बंगाली बाजार ढाला बैरियर को ट्रेन प्लेसमेंट के लिए गेटमैन समय पर नहीं गिरा पाया. जिसके कारण ट्रेनों के परिचालन पर भी प्रतिकूल असर पड़ा.
लोगों ने कहा दिक्कतें मंजूर, लेकिन सड़क निर्माण होना चाहिए
शहर में हो रही सड़क निर्माण को लेकर लोगों में परेशानियां जहां साफ तौर पर दिख रही है. वहीं उत्साह भी है. गुरूवार से थाना चौक एवं गंगजला ढ़ाला के बीच बनी सड़क के कारण लगे जाम में फंसते रहे, लेकिन लोग शहर में हो रहे विकास के बारे में सोच दिक्कतें भूला आगे बढ़ते रहे. इस स्थिति में सड़क निर्माण होते देख बाइक सवार को न तो साइड मिरर टूटने का गम था और न ही जाम में घंटों खड़े रहने का गम. जबकि शहर के कई हिस्से में सड़क निर्माण कार्य एक साथ शुरू हो चुका है.
जिसमें शिवपुरी बायपास में भी सड़क निर्माण प्रारंभ है. जिसे जल्द से जल्द पूरा करने का आदेश जिला प्रशासन ने दिया है. वहीं सड़क निर्माण से संबंधित सभी तरह की जानकारी एवं निर्माण के दौरान वाहनों के जाने आने के लिए डाइवर्ट रूट की भी जानकारी पूर्व में ही दी जा चुकी है.
लेकिन इन सब के बावजूद भी बड़े वाहन चालक भी उस रास्ते से अपनी वाहन को गुजारते रहे. जिससे जाम की स्थिति ज्यादा खराब होती रही. जाम में फंसे लोगों ने सिर्फ इतना कहा की सिर्फ जिला प्रशासन कार्य पूरा होने तक चार पहिया वाहन एवं ई-रिक्शा पर बाजार में रोक लगा दे, जिससे जाम की समस्या कम उत्पन्न होगी.
बिना तैयारी के सड़क बंद कर देने से परेशानी तो होगी ही!
तस्वीर गंगजला रेलवे ढाला के पास की है. जहां बाइक सवार रेल पटरी के बीच से सटे बगल से संकीर्ण रास्ते से रैक प्वाइंट और फिर वहां से सुपर बाजार रोड होते हुए पार हो रहे हैं. यह स्थिति पिछले तीन दिनों से बनी हुई है. दरअसल थाना चौक से गंगजला ढाला तक सड़क निर्माण को ले जिला प्रशासन ने गंगजला मार्ग को पश्चिम की ओर से बैरिकेडिंग लगा बंद कर दिया है. प्रशासन ने बंगाली बाजार और कचहरी ढाला को वैकल्पिक मार्ग बनाया है.
बंगाली बाजार ढाला के हर हमेशा गिरते रहने के कारण लोग बंगाली बाजार से बचना चाहते हैं और कचहरी ढाला के रास्ते लंबी दूरी व जर्जर सड़क से बचना चाहते हैं. लिहाजा लोग सीधी सड़क पकड़ने के लिए जान जोखिम में डालने से भी नहीं चूकते हैं. स्थिति तब और भयावह हो जाती है, जब पटरी के किनारे से बाइकों का जत्था पार होता रहता है और पीछे से इंजन सायरन देने लगता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement