31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फरवरी तक माध्यमिक विद्यालयों के सभी निर्माणाधीन भवनों को करें पूरा

सहरसा : मुख्यमंत्री के सभी पंचायतों में माध्यमिक विद्यालय में नए सत्र से नामांकन को लेकर उप निदेशक प्राथमिक शिक्षा सह विभागीय नोडल पदाधिकारी जगतपति चौधरी ने मंगलवार को डीईओ कार्यालय में प्रधानाचार्य सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता के साथ समीक्षा बैठक कर दिशा निर्देश दिया. जानकारी देते जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा मनोज कुमार […]

सहरसा : मुख्यमंत्री के सभी पंचायतों में माध्यमिक विद्यालय में नए सत्र से नामांकन को लेकर उप निदेशक प्राथमिक शिक्षा सह विभागीय नोडल पदाधिकारी जगतपति चौधरी ने मंगलवार को डीईओ कार्यालय में प्रधानाचार्य सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता के साथ समीक्षा बैठक कर दिशा निर्देश दिया.

जानकारी देते जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा मनोज कुमार ने बताया कि जिले के माध्यमिक विद्यालय विहीन सात पंचायतों में भवन निर्माण को लेकर कार्य में तेजी लाने के लिए 30 चिह्नित विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं संबंधित प्रखंड के सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता के साथ बैठक आयोजित किया गया.
उन्होंने बताया कि नए सत्र से जिले के सभी पंचायतों में माध्यमिक स्तर के विद्यालयों में नौवीं कक्षा में नामांकन का कार्य शुरू होगा. कक्षा संचालन में कठिनाई न हो इसको लेकर इन सभी विद्यालयों में भवन निर्माण का कार्य शुरू कराया गया है. सभी चयनित 30 विद्यालयों को भवन निर्माण के लिए प्रथम किस्त 50 प्रतिशत राशि मुहैया करा दिया गया है.
काम रोकने वाले पर दर्ज होगा मुकदमा
बैठक में नोडल पदाधिकारी श्री चौधरी ने सभी प्रधानाचार्य एवं अभियंताओं को निर्देश दिया कि जो भवन लिंटर लेवल तक पूरा हो चुका है उसका 15 जनवरी तक ढलाई कार्य पूर्ण करें. जिस भवन का कुर्सी लेवल पूरा हो गया है वैसे भवनों को 20 जनवरी तक ढलाई कार्य पूर्ण करा लें.
उन्होंने कहा कि जिन जगहों पर दो मंजिला भवन निर्माण किया जा रहा है वैसे भवनों के प्रथम मंजिल की ढलाई 25 जनवरी तक एवं दूसरे मंजिल की तलाई 15 फरवरी तक पूर्ण कर लें. उन्होंने कहा कि जिस विद्यालय का छत लेवल तक ईट जोडने का कार्य हो गया है उन्हें 40 प्रतिशत का दूसरा किस्त जारी कर दें.
उन्होंने सभी जेई को निर्देश देते कहा कि एमबी, एस्टिमेट एवं एग्रीमेंट की कॉपी संबंधित प्रधानाचार्य को दो दिनों के अंदर सुपुर्द करें. उन्होंने सभी अभियंताओं एवं प्रधानाचार्य को कहा कि समय का पालन करते हुए भवन निर्माण का कार्य निर्धारित समय तक हर हाल में पूर्ण करें.
किसी भी सूरत में भवन कार्य अधूरा रहने पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं मध्य विद्यालय बलहा गढिया के प्रधानाचार्य ने ग्रामीणों द्वारा को निर्माण कार्य रोक दिए जाने की बात कही. निदेशक ने कहा कि यह मुख्यमंत्री का यह प्रोजेक्ट योजना है. कार्य को रोकने वाले को चिह्नित कर मामला दर्ज कराएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें