19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर परिषद डंप यार्ड के लिए देगा पांच एकड़ भूमि

सहरसा : प्रमंडलीय आयुक्त के सेंथिल कुमार ने कोसी प्रमंडल के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के मद्देनजर बुधवार को दो परियोजनाओं के लिए भूमि हस्तांतरण को मंजूरी दी. नगर परिषद को सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के डंप यार्ड निर्माण के लिए सत्तरकटैया अंचल के गोबरगढा में आनाबाद बिहार सरकार की पांच एकड़ भूमि का निशुल्क […]

सहरसा : प्रमंडलीय आयुक्त के सेंथिल कुमार ने कोसी प्रमंडल के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के मद्देनजर बुधवार को दो परियोजनाओं के लिए भूमि हस्तांतरण को मंजूरी दी.

नगर परिषद को सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के डंप यार्ड निर्माण के लिए सत्तरकटैया अंचल के गोबरगढा में आनाबाद बिहार सरकार की पांच एकड़ भूमि का निशुल्क हस्तांतरण के लिए आदेश दिया. वहीं मधेपुरा जिला अंतर्गत चौसा अंचल के फुलौत मौजा में एनएच 106 के लिए 2.309 हेक्टेयर भूमि हस्तांतरण के लिए आयुक्त ने अपने कार्यालय के तीसरे ही दिन सरकार को अनुशंसा भेज दी. भूमि हस्तांतरण से इन परियोजनाओं के निर्माण में तेजी आयेगी.
इससे पहले प्रमंडलीय आयुक्त श्री कुमार ने गोबरगढ़ा स्थित आनाबाद बिहार सरकार जमीन का स्थल निरीक्षण किया एवं सदर अनुमंडल पदाधिकारी शंभुनाथ झा, अंचल अधिकारी सहित संबंधित पदाधिकारियों से सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत नगर परिषद को हस्तांतरित होने वाले भूमि के विवरण की जानकारी ली. मौजूद नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रभात रंजन से भी उन्होंने वहां बनने वाले डंप यार्ड की जानकारी ली. इसके बाद आयुक्त ने मत्स्यगंधा झील का स्थल निरीक्षण किया.
मत्स्यगंधा परियोजना में आयुक्त ने अपनी रूचि दिखाते हुए झील निर्माण, पानी के स्रोत एवं अन्य जानकारी संबंधित पदाधिकारियों से ली और कार्य में आ रही समस्याओं को सुलझाते हुए तेजी से कार्य कराने का निर्देश दिया. निरीक्षण मौके पर आयुक्त के सचिव, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, अंचल अधिकारी सत्तरकटैया व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें