30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वन महोत्सव पर किया गया सघन पौधारोपण

सहरसा : 70वां वन महोत्सव के मौके पर वन प्रमंडल द्वारा सोमवार को राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में सघन पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. मौके पर क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक डॉ तकिउद्दीन अहमद, जिला शिक्षा पदाधिकारी जयशंकर प्रसाद ठाकुर, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा मनोज कुमार, वन क्षेत्र पदाधिकारी पीआर सहाय, विद्यालय प्रधानाचार्य […]

सहरसा : 70वां वन महोत्सव के मौके पर वन प्रमंडल द्वारा सोमवार को राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में सघन पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. मौके पर क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक डॉ तकिउद्दीन अहमद, जिला शिक्षा पदाधिकारी जयशंकर प्रसाद ठाकुर, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा मनोज कुमार, वन क्षेत्र पदाधिकारी पीआर सहाय, विद्यालय प्रधानाचार्य अशोक कुमार सहित अन्य ने पौधारोपण किया. इस दौरान सैकड़ों विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाये गये. आरडीडीइ ने कहा कि पौधारोपण का कार्य महान है. पर्यावरण सुरक्षा को लेकर यह सबों की नैतिक जिम्मेदारी है.

उन्होंने कहा कि एक वृक्ष एक जीवन के संकल्प को लेकर प्रत्येक लोगों को चलना होगा, तभी पर्यावरण प्रदूषण से बच सकेंगे. वन क्षेत्र पदाधिकारी श्री सहाय ने बताया कि वन महोत्सव पखवारा के अंतर्गत पूरे जिले में पौधारोपण का कार्य शुरू किया गया है. आगामी नौ अगस्त को एमएलटी कॉलेज परिसर में सघन पौधारोपण किया जायेगा.
उन्होंने बताया कि नौ अगस्त को पृथ्वी दिवस के मौके पर जिले के सभी विद्यालय सहित सभी कार्यालयों में पर्यावरण सुरक्षा को लेकर संकल्प दिलाया जायेगा. मौके पर वन कर्मी रामोधार चौधरी, सुरेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें