सहरसा :अ बंगाली बाजार एवं गंगजला रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज निर्माण को लेकर विधान पार्षद नूतन सिंह, संजय प्रसाद, डॉ संजीव कुमार सिंह, संजय प्रकाश, जावेद इकबाल अंसारी, संजीव श्याम सिंह द्वारा विधान परिषद में सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया गया. विधान पार्षद नूतन सिंह ने कहा कि जिला मुख्यालय स्थित बंगाली बाजार रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज निर्माण नहीं होने के कारण शहर 24 घंटे जाम की स्थिति में रहता है. इस ओवरब्रिज का शिलान्यास तीन बार किया जा चुका है एवं निर्माण कार्य आरंभ नहीं होने से जन आक्रोश बढ़ता जा रहा है.
Advertisement
शंकर चौक से चांदनी चौक की तरफ आरओबी को उतारें
सहरसा :अ बंगाली बाजार एवं गंगजला रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज निर्माण को लेकर विधान पार्षद नूतन सिंह, संजय प्रसाद, डॉ संजीव कुमार सिंह, संजय प्रकाश, जावेद इकबाल अंसारी, संजीव श्याम सिंह द्वारा विधान परिषद में सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया गया. विधान पार्षद नूतन सिंह ने कहा कि जिला मुख्यालय स्थित बंगाली बाजार रेलवे क्रॉसिंग […]
प्रत्येक चुनाव में जनता एवं जनप्रतिनिधियों के लिए यह मुख्य मुद्दा रहता है. उन्होंने कहा कि यही स्थिति गंगजला रेलवे क्रॉसिंग की भी है. जिसके कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त रहता है. स्कूल बस में बैठे बच्चे एवं एंबुलेंस में मरीज परेशान रहते हैं. उन्होंने मंत्री से स्पष्ट वक्तव्य की मांग की. पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने जवाब देते कहा कि इस विषय पर वे भी काफी गंभीर हैं.
सहरसा दौरा के क्रम में उन्होंने भी आमजनों से ओवरब्रिज निर्माण का वादा किया था. उन्होंने कहा कि बंगाली बाजार ओवरब्रिज का डीपीआर गठन के लिए कंसलटेंट का चयन कर लिया गया है.
कंसलटेंट द्वारा टोपोग्राफिकल सर्वे का सारा डाटा एकत्रित कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि शंकर चौक से महावीर चौक तक की तरफ काफी कम जमीन रहने के कारण आरओबी का उतर पाना संभव नहीं है. इस कारण शंकर चौक से सब्जी बाजार होते हुए चांदनी चौक की तरफ आरओबी को उतारा जाना व्यवहार्य है.
जहां रेलवे की काफी जमीन उपलब्ध है. कुछ दिन पूर्व रेलवे के स्थानीय अधिकारियों एवं प्रमंडलीय अधिकारियों के साथ बैठक कर विचार-विमर्श किया गया था. इस निर्माण में रेलवे द्वारा सहयोग का आश्वासन भी दिया गया है. उन्होंने बताया कि पुल निर्माण निगम द्वारा आरओबी का निर्माण किया जायेगा. इसके लिए नये तरीके से डीपीआर बनाने के लिए कहा गया है.
रेलवे एवं पुल निर्माण निगम के अधिकारियों के बीच बातचीत हो गयी है. जीएडी एवं डीपीआर पुल निर्माण निगम द्वारा बनाया जा रहा है. दस दिनों के अंदर जीएडी तैयार कर रेलवे से अनुमोदन के लिए अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि पुल निर्माण निगम को यह काम मिला है. हम इसे पूरा करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement