सहरसा : सहरसा जंक्शन से अब 50 किलोमीटर की रेंज में किसी भी स्टेशन या परिक्षेत्र में खड़ी ट्रेन या अन्य संबंधित स्टेशनों की जानकारी एक सेकेंड में मिल सकेगी. समस्तीपुर डिवीजन के निर्देश पर नयी सुविधा के तहत एसएम कार्यालय के आउटडोर में 25 वाट का उच्च तकनीकी का हाई फ्रीक्वेंसी सेट (वीएचएफएस) सिस्टम लगाया गया है.
Advertisement
50 किमी रेंज में अब किसी भी स्टेशन परिक्षेत्र में खड़ी ट्रेनों की मिल सकेगी सेकेंडों में जानकारी
सहरसा : सहरसा जंक्शन से अब 50 किलोमीटर की रेंज में किसी भी स्टेशन या परिक्षेत्र में खड़ी ट्रेन या अन्य संबंधित स्टेशनों की जानकारी एक सेकेंड में मिल सकेगी. समस्तीपुर डिवीजन के निर्देश पर नयी सुविधा के तहत एसएम कार्यालय के आउटडोर में 25 वाट का उच्च तकनीकी का हाई फ्रीक्वेंसी सेट (वीएचएफएस) सिस्टम […]
अब तक वॉकी टॉकी के माध्यम से ही रेल कर्मचारी दो से तीन किलोमीटर की रेंज में जानकारी लेते थे. अब इस नये सिस्टम से 50 किलोमीटर तक की रेंज में किसी भी स्टेशन से संबंधित कोई भी जानकारी रेल कर्मचारी ले सकेंगे. रेल कर्मचारियों को इस सिस्टम से काफी फायदा मिलेगा. डीएसटी डीके चांद ने बताया कि एमएम कार्यालय के आउटडोर में यह सेट लगाया गया है. समस्तीपुर डिवीजन के निर्देश पर इसे टेलीकॉम विभाग ने लगाया है.
चार अवैध वेंडर गिरफ्तार
सहरसा. पोस्ट कमांडर सारनाथ के नेतृत्व में स्पेशल अभियान ट्रेनों में चलाया गया. इसके तहत हाटे बाजार व जनसेवा एक्सप्रेस से चार अवैध वेंडर को गिरफ्तार कर खगड़िया न्यायालय भेजा गया. अभियान में एएसआई श्रीनिवास कुमार व आरक्षी रमेश सिंह, सुरेंद्र रजक सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement