सहरसा : दस दिनों से लगातार हो रही बारिश से शहरी क्षेत्र में बनी जलजमाव की स्थिति का जिलाधिकारी ने जायजा लिया. डीएम डॉ शैलजा शर्मा ने कोसी चौक, गौतम नगर गंगजला, पंचवटी चौक का जायजा लेते हुए साथ चल रहे नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी प्रभात रंजन को जलजमाव की समस्या को दूर करने का निर्देश दिया.
Advertisement
जलजमाव वाले क्षेत्रों से तत्काल करें जल निकासी: डीएम
सहरसा : दस दिनों से लगातार हो रही बारिश से शहरी क्षेत्र में बनी जलजमाव की स्थिति का जिलाधिकारी ने जायजा लिया. डीएम डॉ शैलजा शर्मा ने कोसी चौक, गौतम नगर गंगजला, पंचवटी चौक का जायजा लेते हुए साथ चल रहे नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी प्रभात रंजन को जलजमाव की समस्या को दूर करने का […]
वहीं पॉलिटेक्निक ढाला पर बुडको द्वारा लगातार किए जा रहे जल निकासी कार्य का भी उन्हें निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यपालक अभियंता आरसीडी अनिल कुमार को उनके क्षेत्राधीन सड़कों की तत्काल मरम्मत का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि 10 दिनों से हो रही बरसात से आम लोग परेशान हैं, लेकिन जलजमाव की स्थिति उतनी गंभीर नहीं है.
जल निकासी का कार्य किया जा रहा है. शहर में जहां भी जलजमाव है, उसे हटाया जा रहा है. वहीं उन्होंने सर्वा ढाला पर जल निकासी का भी निरीक्षण किया. उन्होंने बुडको के स्थानीय प्रतिनिधि राघवेंद्र रेड्डी को कई दिशा-निर्देश दिये. निरीक्षण के दौरान सदर एसडीओ शंभुनाथ झा सहित अन्य मौजूद थे. निरीक्षण के बाद डीएम व पुलिस अधीक्षक के द्वारा संयुक्त रूप से सिविल कोर्ट की सुरक्षा का जायजा लिया गया.
न्यायालय गेट पर प्रवेश से पूर्व होगी जांच
सहरसा व्यवहार न्यायालय का सोमवार को जिला पदाधिकारी डॉ शैलजा शर्मा, पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने सुरक्षा ऑडिट किया. अधिकारियों ने न्यायालय के प्रवेश द्वार, न्यायाधीश के प्रवेश व निकास द्वार सहित अन्य जगहों का निरीक्षण किया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रवेश-निकास द्वार, पार्किंग, संतरी के लिए उपयुक्त जगह, पास सहित अन्य मुद्दों पर जांच की गयी है. वर्तमान सुरक्षा व उसे बेहतर बनाने का प्रयास किया जायेगा.
जल्द ही प्रवेश द्वार पर फ्रिक्सिंग करने के बाद ही लोग अंदर प्रवेश कर पायेंगे. उन्होंने कहा कि न्यायालय की सुरक्षा को लेकर प्रशासन संवेदनशील है. मौके पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी शंभुनाथ झा, सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी, अग्निशमन के संजय सिंह सहित अन्य शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement