सहरसा : कोसी का प्रमंडलीय मुख्यालय स्थित महावीर चौक से स्टेशन रोड व दहलान चौक से गांधी पथ चौक तक में करोड़ों का कारोबार वाले सोना व इलेक्ट्रॉनिक्स मंडी जाना लोगों के लिए मुश्किल हो गया है. बुधवार को हुई हल्की बारिश के कारण इन बाजार जाने वाली सड़कों में जगह-जगह पानी जमा हो गया है. वहीं कुछ दिन पूर्व नगर परिषद द्वारा नाला सफाई कराने व कचड़ा को सड़क पर रख देने के कारण वर्षा के बाद सड़कों पर कई जगह कीचड़ जमा हो गया है.
Advertisement
जेवर व इलेक्ट्रॉनिक्स मंडी जाना हुआ मुश्किल
सहरसा : कोसी का प्रमंडलीय मुख्यालय स्थित महावीर चौक से स्टेशन रोड व दहलान चौक से गांधी पथ चौक तक में करोड़ों का कारोबार वाले सोना व इलेक्ट्रॉनिक्स मंडी जाना लोगों के लिए मुश्किल हो गया है. बुधवार को हुई हल्की बारिश के कारण इन बाजार जाने वाली सड़कों में जगह-जगह पानी जमा हो गया […]
जानकारी के अनुसार नगर परिषद द्वारा कपड़ा पट्टी, मारूफगंज रोड, स्टेशन रोड में नाला की सफाई कर कचड़ा को सूखने के लिये जमा किया था. कचड़ा सूखने के बाद उसे उठा कर अन्यत्र ले जाया जाता है लेकिन अचानक हुई बारिश के कारण सभी कचरा सड़क पर फैल गया है. वही गांधी पथ में जलजमाव के कारण ग्राहकों को इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों की खरीददारी करना मुश्किल हो गया है.
दुकानदारों ने बताया कि जलजमाव के कारण ग्राहकों की संख्या काफी कम हो गयी है. जिसके कारण काफी परेशानी हो रही है. मालूम हो कि शहर का स्टेशन रोड जहां सोने-चांदी की दुकान के लिए मशहूर है तो गांधी पथ इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों का हब है.
जंक्शन जाने की है मुख्य सड़क
सहरसा जंक्शन जाने के लिए लोग महावीर चौक से चांदनी चौक की सड़क का ही उपयोग करते हैं. लेकिन यह राह काफी मुश्किल है. सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण व बीच में टूटी सड़क लोगों की मंगलमय यात्रा में खलल डाल रहा है. इतना ही नहीं दुकानों के आगे सामान चढ़ाने व उतारने के लिए चारपहिया वाहनों के खड़ा होते ही अक्सर लंबी जाम लग जाती है.
जिस कारण लोगों को स्टेशन जाने व स्टेशन से अपने घर जाने से पूर्व कई घंटों तक जाम में समय व्यतीत करना मजबूरी बनी हुई है. मालूम हो कि इस सड़क का उपयोग लोग कपड़ापट्टी, बड़ी दुर्गा मंदिर, मारूफगंज होते बटराहा, चांदनी चौक होते सब्जी बाजार, सुलिंदाबाद, सिमरी बख्तियारपुर जाने के लिए भी करते है.
बायपास के रूप में उपयोग
दहलान चौक से पश्चिम गांधी पथ जाने वाली सड़क के दोनो साइड दर्जनों इलेक्ट्रॉनिक्स की छोटी-बड़ी दुकान, थौक विक्रेता व शोरूम है. जिसमें प्रतिदिन हजारों लोग खरीददारी करने आते है. उस रोड की स्थिति यह है कि पैदल चलना तो दूर की बात वाहन से चलने पर भी अनहोनी की आशंका लगा रहता है.
वही इस मार्ग का उपयोग लोग रिफ्यूजी कॉलोनी, नयाबाजार व वीर कुंवर सिंह चौक जाने के लिए बायपास के रूप में उपयोग करते है. दुकानदारों ने बताया कि हल्की बारिश में भी कई जगहों पर जलजमाव हो जाता है. जिसके कारण कई दिनों तक ग्राहकों का दर्शन दुर्लभ हो जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement