20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सहरसा-समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन में सिलीगुड़ी की युवती से छेड़छाड़

सहरसा : सहरसा-समस्तीपुर 55567 पैसेंजर ट्रेन में सिलीगुड़ी की एक युवती के साथ चलती ट्रेन में दिनदहाड़े कुछ मनचलों द्वारा छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है. हालांकि युवती के शोर मचाने पर ट्रेन में सफर करते यात्रियों ने मनचलों को पकड़ने की कोशिश की. लेकिन सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पहुंचे से पहले ही मनचले चलती […]

सहरसा : सहरसा-समस्तीपुर 55567 पैसेंजर ट्रेन में सिलीगुड़ी की एक युवती के साथ चलती ट्रेन में दिनदहाड़े कुछ मनचलों द्वारा छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है. हालांकि युवती के शोर मचाने पर ट्रेन में सफर करते यात्रियों ने मनचलों को पकड़ने की कोशिश की. लेकिन सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पहुंचे से पहले ही मनचले चलती ट्रेन से कूदकर भाग गये. सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर ट्रेन पहुंचते ही यात्रियों ने उस युवती को एसएम व आरपीएफ के सुपुर्द किया.

प्रभारी एसएम राजकुमार झा ने मामले की सूचना मानसी जीआरपी को दी. दो घंटे बाद मानसी जीआरपी थाना की पुलिस सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पहुंचकर युवती को लेकर अपने साथ मानसी के लिए विदा हुई. मानसी जीआरपी पुलिस ने मामले की जानकारी महिला हेल्प लाइन को दी. रेलकर्मियों ने अंदेशा जताते कहा कि युवती मानसिक रूप से बीमार है. वह अपना बयान बदल रही है.
पीड़िता ने बताया कि वह सिलीगुड़ी की रहने वाली है. नेपाल के लहान से पढ़ाई पूरी की है. घर में पिता के अलावा एक भाई है जो गुवाहाटी में राजमिस्त्री का काम करता है. एक सप्ताह पहले वह अपने भाई से मिलने गोवाहटी जा रही थी. सिलीगुड़ी स्टेशन पहुंचने के बाद वह कटिहार जाने वाली ट्रेन ट्रेन में बैठ गयी. घर से एक बैग, कुछ रुपये और मोबाइल लेकर चली थी. कटिहार पहुंचने के बाद वह भटककर बनमनखी व मधेपुरा स्टेशन पहुंची. जिसके बाद गुरुवार रात वह सहरसा जंक्शन पहुंची.
शुक्रवार सुबह ग्यारह बजे सहरसा से समस्तीपुर जाने वाली 55567 पैसेंजर ट्रेन में बैठ गयी. सहरसा से ट्रेन खुलने के बाद कुछ मनचले उसके साथ अश्लील हरकत करने लगे. सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन से ट्रेन पहुंचने से पहले छेड़खानी करने पर जब उसने शोर मचाया, तो कुछ सहयात्रियों ने मनचलों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन चलती ट्रेन से मनचले कूद कर फरार हो गये. पीड़िता ने बताया कि मनचलों ने उसका मोबाइल और बैग भी छीन लिया. बैग में उसके कुछ कपड़े और पैसे भी थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel