17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो तरह के एनाउंसमेंट से कंफ्यूज हुए यात्री

सहरसा : सहरसा-मानसी रेलखंड पर ट्रेन लेटलतीफ को लेकर बार-बार कंट्रोल और रेल प्रशासन के बीच की लापरवाही सामने आ रही है. रेल विभाग ने रविवार को सिमरी बख्तिायरपुर स्टेशन पर समस्तीपुर-सहरसा 55534 पैसेंजर ट्रेन विलंब होने पर यात्रियों द्वारा हंगामा के बाद भी सबक नहीं लिया. इस बार कंट्रोल की नहीं ईसीआर हाजीपुर जोन […]

सहरसा : सहरसा-मानसी रेलखंड पर ट्रेन लेटलतीफ को लेकर बार-बार कंट्रोल और रेल प्रशासन के बीच की लापरवाही सामने आ रही है. रेल विभाग ने रविवार को सिमरी बख्तिायरपुर स्टेशन पर समस्तीपुर-सहरसा 55534 पैसेंजर ट्रेन विलंब होने पर यात्रियों द्वारा हंगामा के बाद भी सबक नहीं लिया. इस बार कंट्रोल की नहीं ईसीआर हाजीपुर जोन व समस्तीपुर डिवीजन के अधिकारियों की लापरवाही उजागर हुई है.

इससे सोमवार को सहरसा जंक्शन पर यात्रियों का बडा हंगामा हो सकता है. हुआ यूं कि पिछले दस दिनों से सहरसा जंक्शन से रोजगार की तलाश में काेसी क्षेत्र के मजदूरों का पलायन जारी है. प्रभात खबर द्वारा स्पेशल ट्रेन चलाये जाने को लेकर खबर प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी.
जिसके बाद 10 जून सोमवार को सहरसा से अंबाला के लिए स्पेशल मेल एक्सप्रेस दी गई. जिसमें हाजीपुर जोन के सीपीटीएम द्वारा जारी सूचना में 05533 सहरसा-अंबाला स्पेशल ट्रेन को सहरसा जंक्शन से शाम सात बजे खुलनी थी. वहीं समस्तीपुर डिवीजन ने सहरसा जंक्शन को मेमो भेजा कि सोमवार शाम चार बजे अंबाला स्पेशल सहरसा जंक्शन से खुलेगी. पहले समस्तीपुर डिवीजन द्वारा मिली सूचना के मुताबिक, सहरसा जंक्शन पर सुबह से ही बार-बार एनाउंसमेंट किया जा रहा था.
अंबाला स्पेशल शाम चार ले खुलेगी. इस ट्रेन के रैक को वाशिंग के बाद प्लेटफार्म नंबर-एक के बगल वाली लाइन नंबर दो पर खडी कर दी गई. खचाखच भरे मजदूर यात्रियों की भीड़ ने सुबह ही सीटों पर कब्जा जमा लिया था. दोपहर दो बजे के बाद जब हाजीपुर जोन द्वारा जारी ट्रेन की सूचना शाम सात बजे के बाद की दिखायी, तो आनन-फानन में मेमो को चेंज किया गया. रेल प्रशासन ने तुरंत शाम चार बजे अंबाला स्पेशल के खुलने की उद्घोषणा रुकवा दी. बाद में शाम सात बजे अंबाला स्पेशल खोले जाने की उद्घोषणा की गयी.
सहरसा-अंबाला स्पेशल ट्रेन परिचालन को लेकर जोन व डिवीजन ने की अलग-अलग सूचना जारी, यात्री रहे कंफ्यूज ईसीआर हाजीपुर के सीपीटीएम द्वारा जारी सूचना में सोमवार शाम सात बजे खुलनी थी स्पेशल, समस्तीपुर डिवीजन द्वारा जारी सूचना में शाम चार बजे खुलनी थी अंबाला स्पेशल ट्रेन समस्तीपुर डिवीजन द्वारा जारी सूचना में सुबह से ही एनाउंमेंट की जा रही थी शाम चार बजे खुलेगी स्पेशल, दोपहर बाद सहरसा जंक्शन पर रेल प्रशासन ने मेमो चेंज करने के बाद शाम सात बजे स्पेशल चलायी जाने की दी सूचना एनाउंसमेंट के जरिये सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर बार-बार शाम सवा चार बजे सहरसा-अंबाला स्पेशल चलाये जाने की दी जा रही थी सूचना, बाद में बदली गयी सूचना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें