सहरसा : गर्मी की छुट्टी होते ही सभी रूट की ट्रेनों में सीट के लिए मारामारी शुरू हो जाती है. इस दौरान लोगों को ट्रेन का टिकट मिल पाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है. गर्मी की छुट्टी के लिए अधिकांश लोगों द्वारा पहले से प्लानिंग कर टिकट पहले ही उपलब्ध करा लिया जाता है. लेकिन कुछ लोग अपनी छुट्टी के हिसाब से आखिर में प्लानिंग करते हैं. जिससे लोगों को टिकट मिल पाना मुश्किल हो जाता है.
Advertisement
जुलाई के पहले सप्ताह तक ट्रेनों से सहरसा व दिल्ली का सफर मुश्किल
सहरसा : गर्मी की छुट्टी होते ही सभी रूट की ट्रेनों में सीट के लिए मारामारी शुरू हो जाती है. इस दौरान लोगों को ट्रेन का टिकट मिल पाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है. गर्मी की छुट्टी के लिए अधिकांश लोगों द्वारा पहले से प्लानिंग कर टिकट पहले ही उपलब्ध करा लिया जाता है. […]
गर्मी छुट्टी के समय मध्यम वर्ग के लोग टिकट की अनुपलब्धता के कारण अपने घर भी नहीं आ पाते. यदि आते भी हैं तो दलालों के चक्कर काटकर औने पौने दाम में टिकट लेकर. एक तरफ रेलवे जहां लोगों को मोबाइल टिकटिंग के लिए जागरूक कर रही है. वहीं लोगों को ससमय टिकट उपलब्ध नहीं हो पा रहा है.
सहरसा से दिल्ली व दिल्ली से सहरसा की किसी भी ट्रेन में अगले महीने के अंत तक सीट मिलना मुश्किल हो गया है. सहरसा से दिल्ली के लिए वैशाली एक्सप्रेस में 7 जुलाई तक, गरीबरथ एक्सप्रेस में 11 जुलाई तक व पुरबिया एक्सप्रेस में 4 जुलाई तक किसी भी कोटा में सीट खाली नहीं है. जबकि दिल्ली से सहरसा के लिए वैशाली एक्सप्रेस में 2 जुलाई तक, गरीबरथ एक्सप्रेस में 14 जुलाई तक व पुरबिया एक्सप्रेस में 28 जून तक किसी भी तरह की कोई सीट खाली नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement