12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे ट्रैक पर युवक का शव मिलने से सनसनी

सहरसा : सहरसा-मानसी रेलखंड स्थित परमिनियां हॉल्ट-सहरसा जंक्शन के किलोमीटर 38\\5 के पास रेलवे ट्रैक पर युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. घटना सोमवार दोपहर डेढ़-दो बजे की है. घटना से कुछ समय पहले ही सहरसा-राजेंद्र नगर 23225 इंटरसिटी एक्सप्रेस गुजरी थी. घटना की सूचना मिलते ही अासपास के ग्रामीण हजारों की तादाद […]

सहरसा : सहरसा-मानसी रेलखंड स्थित परमिनियां हॉल्ट-सहरसा जंक्शन के किलोमीटर 38\\5 के पास रेलवे ट्रैक पर युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. घटना सोमवार दोपहर डेढ़-दो बजे की है. घटना से कुछ समय पहले ही सहरसा-राजेंद्र नगर 23225 इंटरसिटी एक्सप्रेस गुजरी थी.

घटना की सूचना मिलते ही अासपास के ग्रामीण हजारों की तादाद में जुट गये. हत्या की आशंका को लेकर ग्रामीणों ने लाठी व डंडे लेकर रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया. राजेंद्र नगर से सहरसा आ रही 23226 इंटरसिटी एक्सप्रेस को ग्रामीणों ने रोक दिया. ग्रामीणों के उग्र तेवर देख रेल यात्री ट्रेन से उतरकर पैदल सड़‍क तक भागकर पहुंचे.
जिसके बाद सड़क मार्ग से निजी वाहन से सहरसा पहुंचे. घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची. घटनास्थल से 50 मीटर की दूरी पर एक लावारिश हालत में पुलिस ने नयी मोटरसाइकिल भी बरामद की है. जिसकी चाबी मृतक की जेब से बरामद हुई है. हालांकि मृतक की पहचान अभी तक नहीं हुई है.
जीआरपी ने घटना की सूचना सदर थाना को दी. खबर लिखे जाने तक जीआरपी व सदर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी थी. हत्या है आत्महत्या, फिलहाल मामले की जांच में पुलिस उलझी है. मृतक के सर पर काफी बड़ा चोट का निशान है
. ग्रामीणों का कहना था कि जब रेलवे ट्रैक के बीच में शव था तो ट्रेन आने पर सिर में ही चोट कैसे आयी. जबकि शव क्षत-विक्षत होना चाहिए. जानकारी के अनुसार दोपहर डेढ-दो बजे सहरसा से राजेंद्र नगर इंटरसिटी एक्सप्रेस गुजरी थी. 23226 राजेंद्र नगर-सहरसा इंटरसिटी एक्सप्रेस सोनवर्षा कचहरी में खड़ी थी.
जब राजेंद्र नगर-सहरसा इंटरसिटी एक्सप्रेस सोनवर्षा कचहरी से खुली तो परमिनियां हॉल्ट से आगे कुछ दूरी पर युवक का शव देखकर हत्या की आंशका से ग्रामीणों ने इंटरसिटी ट्रेन को रोक दिया. ग्रामीणों का कहना था कि युवक के सिर में गोली मार उसे रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया है. आपराधिक तत्वों ने हत्या को आत्महत्या बनाने की कोशिश में ऐसा किया है.
घटनास्थल पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. ग्रामीण उच्च अधिकारियों को बुलाने की बात कह रहे थे. रेल यात्री और ग्रामीण की आपसी बातचीत के बाद किसी तरह से रेलवे ट्रैक से शव को हटाया गया. इस घटना से सहरसा-मानसी रेलखंड पर गरीब रथ, हाटे बाजार, समस्तीपुर-सहरसा सवारी गाड़ी आिद ट्रेन इस विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें