सहरसा : चिल्ड्रेन स्कूल्स एसोसिएशन द्वारा रविवार को पटेल मैदान में आयोजित 27वें पुरस्कार प्रमाण पत्र वितरण समारोह में जिले के 110 निजी विद्यालयों के कुल 795 बच्चे सम्मानित हुए. एसोसिएशन के अध्यक्ष राम सुंदर साहा की अध्यक्षता एवं बिमल किशोर झा के संचालन में आयोजित समारोह का उद्घाटन डीडीसी राजेश कुमार सिंह, सदर अनुमंडल पदाधिकारी शंभुनाथ झा, आरडीडीइ डॉ तकीउद्दीन अहमद, सिविल सर्जन डॉ शैलेंद्र कुमार गुप्ता, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया.
डीडीसी ने कहा कि बच्चों के बीच प्रतियोगिता की भावना उसे काफी ऊंचाई तक ले जाती है. जीवन में सफलता का राह दिखाती है. उन्होंने सफल बच्चों से और अधिक मेहनत कर जीवन की हर परीक्षा में सफल होने की शुभकामना दी.
आरडीडीइ डॉ तकीउद्दीन ने कहा कि शिक्षा का मतलब जीवन की तैयारी करना है. बच्चे अपने जीवन को खुद तैयार करें. इसके लिए माता-पिता और अभिभावक को सजग होना होगा.आरडीडीई ने कहा कि शिक्षक अपने अंदर के ज्ञान को बच्चों में दें. सिविल सर्जन डॉ शैलेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा जीपन की सफलता की पहली सीढ़ी होती है.
यही शिक्षा बच्चों को आगे की पढ़ाई के लिए जागरूक कर उसे प्रेरित करती है. डीपीओ मनोज कुमार ने कहा कि निश्चित रूप से निजी विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहे हैं. शिक्षा विभाग भी उन्हें सरकार की हर योजना में शामिल करने का प्रयास कर रहा है. बीइओ मिथिलेश कुमार सिंह ने बच्चों से कहा कि वे खुद को ही नहीं, अपनी कक्षा, स्कूल और अपने परिवार के परिचय होते हैं.