28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा का मतलब है जीवन की तैयारी, खुद को तैयार करें बच्चे

सहरसा : चिल्ड्रेन स्कूल्स एसोसिएशन द्वारा रविवार को पटेल मैदान में आयोजित 27वें पुरस्कार प्रमाण पत्र वितरण समारोह में जिले के 110 निजी विद्यालयों के कुल 795 बच्चे सम्मानित हुए. एसोसिएशन के अध्यक्ष राम सुंदर साहा की अध्यक्षता एवं बिमल किशोर झा के संचालन में आयोजित समारोह का उद्घाटन डीडीसी राजेश कुमार सिंह, सदर अनुमंडल […]

सहरसा : चिल्ड्रेन स्कूल्स एसोसिएशन द्वारा रविवार को पटेल मैदान में आयोजित 27वें पुरस्कार प्रमाण पत्र वितरण समारोह में जिले के 110 निजी विद्यालयों के कुल 795 बच्चे सम्मानित हुए. एसोसिएशन के अध्यक्ष राम सुंदर साहा की अध्यक्षता एवं बिमल किशोर झा के संचालन में आयोजित समारोह का उद्घाटन डीडीसी राजेश कुमार सिंह, सदर अनुमंडल पदाधिकारी शंभुनाथ झा, आरडीडीइ डॉ तकीउद्दीन अहमद, सिविल सर्जन डॉ शैलेंद्र कुमार गुप्ता, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया.

डीडीसी ने कहा कि बच्चों के बीच प्रतियोगिता की भावना उसे काफी ऊंचाई तक ले जाती है. जीवन में सफलता का राह दिखाती है. उन्होंने सफल बच्चों से और अधिक मेहनत कर जीवन की हर परीक्षा में सफल होने की शुभकामना दी.

आरडीडीइ डॉ तकीउद्दीन ने कहा कि शिक्षा का मतलब जीवन की तैयारी करना है. बच्चे अपने जीवन को खुद तैयार करें. इसके लिए माता-पिता और अभिभावक को सजग होना होगा.आरडीडीई ने कहा कि शिक्षक अपने अंदर के ज्ञान को बच्चों में दें. सिविल सर्जन डॉ शैलेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा जीपन की सफलता की पहली सीढ़ी होती है.

यही शिक्षा बच्चों को आगे की पढ़ाई के लिए जागरूक कर उसे प्रेरित करती है. डीपीओ मनोज कुमार ने कहा कि निश्चित रूप से निजी विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहे हैं. शिक्षा विभाग भी उन्हें सरकार की हर योजना में शामिल करने का प्रयास कर रहा है. बीइओ मिथिलेश कुमार सिंह ने बच्चों से कहा कि वे खुद को ही नहीं, अपनी कक्षा, स्कूल और अपने परिवार के परिचय होते हैं.

आयोजनों में भागीदारी देता रहा है संघ: अध्यक्षीय भाषण करते श्री साहा ने कहा कि जिले के सात परीक्षा केंद्रों पर मेधा परीक्षा आयोजित की गई थी. इसमें जिले के 110 सदस्य विद्यालयों के कुल साढ़े छह हजार परीक्षार्थी शामिल हुए.
दूसरी से आठवीं कक्षा तक के सभी विद्यालयों से 795 परीक्षार्थी सफल घोषित हुए. उन्होंने कहा कि एसोसिएशन बिहार सरकार द्वारा रजिस्टर्ड संस्था है. यह सरकार अथवा प्रशासन के हर आयोजनों में अपनी भागीदारी देता रहा है. पल्स पोलियो अभियान हो या मद्यनिषेध, लोक अदालत हो या स्वच्छता अभियान, दहेज उन्मूलन हो या बाल विवाह का विरोध. एसोसिएशन हर समय सरकार व प्रशासन के साथ खड़ा रहा है. एसोसिएशन को भी जिला प्रशासन का सहयोग मिलता रहा है.
जिले के सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल में भी चिल्ड्रेन स्कूल्स एसोसिएशन की शाखा सशक्त रूप से खड़ी हो चुकी है. इससे पूर्व अतिथियों को पाग व चादर से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में सचिव वीरेंद्र कुमार साहा, राजेंद्र प्रसाद यादव, धनेश्वर लाल देव, योगेंद्र प्रसाद साह, देव कुमार झा, नवल किशोर झा, पंकज कुमार, सिंह, संतोष कुमार चुन्नू, मनोज कुमार, सुनीता राय, अनिल कुमार सहित अन्य प्राचार्य प्रतिनिधियों सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें